HP Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राहुल गांधी की उड़ाई खिल्ली, आटे की कीमत लीटर में बताने पर घेरा
Himachal Pradesh Election: जयराम ठाकुर दरअसल कांग्रेस की चार सिंतबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ आयोजित हल्ला बोल रैली का जिक्र कर रहे थे. रैली में राहुल गांधी की जुबान फिसल गई थी.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इन दिनों विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. छोटे-बड़े नेता रैलियों और चुनावी कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे हैं. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है नेताओं के जुबानी हमले तेज हो गए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जोरदार हमला बोला है. मंडी में आयोजित एक चुनावी जनसभा में ठाकुर ने कहा, ''दिल्ली में कुछ दिन पहले महंगाई पर रैली की गई जिसमें राहुल गांधी ने कहा 'महंगाई की हालत देखिए, आटा 40 रुपये प्रति लीटर हो गया. ठाकुर ने कहा कि कभी आटा खरीद नहीं. उन्हें क्या मालूम कि आटा लीटर के हिसाब मिलता या किलो के हिसाब से.
राहुल गांधी ने क्या कहा था
जयराम ठाकुर दरअसल कांग्रेस की ओर से चार सिंतबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ आयोजित हल्ला बोल रैली का जिक्र कर रहे थे. इस रैली में राहुल गांधी की जुबान फिसल गई थी. उन्होंने कांग्रेस की मनमोहन सिंह की सरकार और नरेंद्र मोदी की सरकार के दौरान कुछ चीजों के कीमतों की तुलना की थी. इस दौरान उन्होंने बता दिया था कि मनमोहन सिंह की सरकार में आटा 22 रुपये प्रति लीटर बिकता था. हालांकि अगले ही क्षण उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने आटे की कीमत प्रति किलोग्राम में बताया था.
राहुल गांधी की जुबान फिसलने को लेकर उस समय सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की गई थी. जयराम ठाकुर इसको लेकर पिछले कई बार से राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने 21 सितंबर को नालागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था,''जिस पार्टी का मुखिया आटे को लीटर में देने की बात करता है उस पार्टी का भविष्य कैसा होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.''
हिमाचल प्रदेश के चुनाव
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव एक चरण में कराया जा रहा है. इसकी अधिसूचना 17 अक्तूबर को जारी की गई थी. नामांकन पत्र दाखिल करने का काम 25 अक्टूबर तक हुआ है. मतदान 12 नवंबर को कराया जाएगा और मतगणना आठ दिसंबर को कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें