Gujarat Election 2022: चुनाव प्रचार करने आज गुजरात जाएंगे हिमाचल के CM जयराम ठाकुर, इन इलाकों में करेंगे जनसभा
Himachal Pradesh Election 2022: जयराम ठाकुर शाम 5 बजे नडियाड सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. इसके बाद शाम 7:30 बजे वो वेजलपुर विधानसभा सीट में अमित ठक्कर के लिए प्रचार में शामिल होंगे.
![Gujarat Election 2022: चुनाव प्रचार करने आज गुजरात जाएंगे हिमाचल के CM जयराम ठाकुर, इन इलाकों में करेंगे जनसभा Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Thakur today will address Public Meeting in Gujarat Assembly Election ANN Gujarat Election 2022: चुनाव प्रचार करने आज गुजरात जाएंगे हिमाचल के CM जयराम ठाकुर, इन इलाकों में करेंगे जनसभा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/965ff0effc596d5b5a446493fd973cfb1669091913388271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिमला: हिमाचल प्रदेश में मिशन रिपीट के लिए मेहनत करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भी प्रचार करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को गुजरात की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. हिमाचल प्रदेश में 'रिवाज' (एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी की सरकार बनाने) बदलने वाले का दावा करने वाले मुख्यमंत्री गुजरात में रिवाज जारी रखने के लिए प्रचार करेंगे. गौरतलब है कि गुजरात में बीते 27 साल से भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार है.
तीन जनसभा को संबोधित करेंगे CM जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार शाम पांच बजे नडियाड सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पंकज देसाई के लिए प्रचार करेंगे. इसके बाद शाम 7:30 बजे वो वेजलपुर विधानसभा सीट में अमित ठक्कर के लिए प्रचार में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की आखिरी और तीसरी जनसभा रात 9 बजे नरानपुरा विधानसभा सीट पर आयोजित की जाएगी. वहां वो जितेंद्र पटेल के समर्थन में प्रचार करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को नगर निगम दिल्ली के चुनाव के लिए हैदरपुर-शालीमार में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो किया.
दो चरणों में हो रहे गुजरात के चुनाव
गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान एक दिसंबर जबकि दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे भी हिमाचल प्रदेश के नतीजों के साथ आठ दिसंबर को ही आएंगे. इन दिनों गुजरात जहां चुनावी रंग में रंगा हुआ है, वहीं, हिमाचल प्रदेश के नेता और जनता शांति से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेस में मतदान 12 नवंबर को कराया गया था. वहीं मतगणना आठ दिसंबर को कराई जाएगी. उसी दिन गुजरात विधानसभा और कुछ राज्यों में हो रहे उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे.
ये भी पढें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)