शिमला में गवर्नर-CM की टीम लगाएगी चौके-छक्के, जज भी कोर्ट छोड़ क्रिकेट पिच पर दिखाएंगे दम
Himachal Pradesh: शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. यह प्रतियोगिता 7 और 8 दिसंबर को होगी.
Himachal Pradesh News: आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश की सियासत का रंग बदलने वाला है. राज्य के सियासतदान 'सियासी पिच' छोड़कर क्रिकेट पिच पर अपना दम दिखाने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, चीफ जस्टिस और पत्रकारों की टीम हिस्सा लेगी. अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त रहने वाले सियासतदान, न्यायाधीश और पत्रकार राज्य भर में सद्भावना का संदेश देंगे.
ये कार्यक्रम सद्भावना कप के नाम से आयोजित हो रहा है. यह क्रिकेट टूर्नामेंट 7 और 8 दिसंबर को शिमला के बिशप कॉटन स्कूल के मैदान में खेला जाएगा. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 7 दिसंबर को टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे. ‘नशा छोड़ो, खेल खेलो’ पर आयोजित इस टूर्नामेंट का पहला मैच 7 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे राज्यपाल इलेवन और प्रेस इलेवन के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच इसी दिन दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री इलेवन और मुख्य न्यायाधीश इलेवन के बीच खेला जाएगा. इसमें उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान मुख्य अतिथि होंगे. फाइनल मैच 8 दिसंबर को खेला जाएगा. इसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया करेंगे.
साल 2023 के अगस्त महीने में होना था आयोजन
7 और 8 दिसंबर को होने जा रहे इस क्रिकेट कप का आयोजन पहले अगस्त 2023 में होना था. उस वक्त हिमाचल प्रदेश में आपदा आने की वजह से क्रिकेट कप को स्थगित करना पड़ा. अब करीब 16 महीने के लंबे इंतजार के बाद यह क्रिकेट कप आयोजित होने जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि खेल हमें अपने प्रतिद्वंद्वियों, साथियों-सहयोगियों का सम्मान करना, उनकी क्षमताओं के साथ उपलब्धियों की तारीफ करना सिखाते हैं. सभी को अपने दैनिक जीवन में भी इसी तरह का व्यवहार करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- 'केंद्र की भेदभाव वाली राजनीति ने हिमाचल को बनाया शिकार', CM सुक्खू ने उठाया स्पेशल असिस्टेंस का मुद्दा