Himachal Politics: हिमाचल के मुख्य संसदीय सचिव ने आपदा में केंद्र के रवैये पर जताई नाराजगी, बोले-'देश का अभिन्न अंग...'
Himachal News: मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने केंद्र सरकार को याद दिलाया कि हिमाचल प्रदेश देश का अभिन्न अंग है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना केंद्र का दायित्व है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में बारिश ने इस सीजन में जमकर तबाही मचाई. हिमाचल प्रदेश सरकार इस आपदा को राज्य आपदा घोषित कर चुकी है. अब सरकार लगातार मांग उठा रही है कि केंद्र सरकार इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे, ताकि हिमाचल प्रदेश को अतिरिक्त आर्थिक मदद मिल सके. हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल (Ashish Butail) ने केंद्र सरकार को याद दिलाया कि हिमाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है.
हिमाचल प्रदेश में प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना केंद्र सरकार का दायित्व है. उन्होंने कहा कि अब तक हिमाचल प्रदेश में आपदा से बाहर निकालने के लिए सरकार ने अपने संसाधनों पर ही काम किया है. मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- NDA वाली केंद्र सरकार का हिमाचल प्रदेश के लिए रवैया ठीक नहीं रहा है. प्रदेश की जनता लगातार इस बात को महसूस कर रही है. आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका जवाब जनता बीजेपी को देगी और कांग्रेस के साथ चलेगी.
क्या बीजेपी सांसदों ने केंद्र सरकार के सामने उठाया मुद्दा?
आशीष बुटेल ने पूछा कि क्या भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने केंद्र सरकार के समक्ष यहां आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का मुद्दा उठाया और यदि उठाया, तो केंद्र सरकार से उन्हें क्या जवाब मिला? यह बात सभी को जानने का अधिकार है. मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने कहा कि सरकार एक लॉन्ग टर्म प्लानिंग पर कम कर रही है. यदि आने वाले वक्त में दोबारा ऐसी स्थिति पैदा हो, तो जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके. सरकार लगातार इस दिशा में कम कर रही है.
उन्होंने कहा कि सभी विधायक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ इसे लेकर चर्चा भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस आपदा की जो बड़ी वजह रही, उन पर सकारात्मकता के साथ काम कर आने वाले वक्त के लिए उसे दुरुस्त किया जाएगा.