Ram Dass Dhiman News: हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव आरडी धीमान प्रदेश के नए सूचना आयुक्त होंगे. आरडी धीमान मुख्य सचिव के तौर पर 31 दिसंबर को रिटायर होने जा रहे हैं. अपने रिटायरमेंट से एक दिन पहले ही सरकार ने उन्हें नई नियुक्ति दे दी है. आरडी धीमान 1 जनवरी को मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर अपना पदभार ग्रहण कर सकते हैं. मंगलवार को हाई पावर कमेटी की बैठक में आरडी धीमान को मुख्य सूचना आयुक्त बनाने पर फैसला हुआ था. इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद थे. इस बाबत अब प्रदेश सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
छह महीने बाद भरा जा रहा मुख्य सूचना आयुक्त का पद
हिमाचल प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त का पद 30 जून से ही खाली चल रहा था. नरेंद्र चौहान के रिटायर होने के बाद इस पद पर नई नियुक्ति नहीं हो सकी थी. हिमाचल प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त बनने के लिए 51 अधिकारियों ने अप्लाई किया था. इन सभी अधिकारियों में आरडी धीमान पर सुक्खू सरकार ने भरोसा जताया है. 1988 बैच के अधिकारी आरडी धीमान का मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर कार्यकाल तीन साल का होगा.
इन अधिकारियों ने भी मुख्य सूचना आयुक्त के लिए किया था अप्लाई
मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए RD धीमान ने के अलावा रिटायर IAS जेसी शर्मा, आरएन बत्ता, पूर्व PCCF डॉ. सविता, पूर्व पुलिस महानिदेशक सीता राम मरड़ी समेत कई वरिष्ठ IAS, IPS, IFS के अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार और वकीलों ने आवेदन किया था. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आर.डी. धीमान ने जुलाई महीने में ही मुख्य सचिव के तौर पर पदभार ग्रहण किया था.
जिला ऊना से संबंध रखते हैं आरडी धीमान
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आरडी धीमान जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. धलवाड़ी गांव से संबंध रखने वाले आरडी धीमान अपनी कड़ी मेहनत से इस पद तक पहुंचे हैं. आरडी धीमान के पिता साधु राम लकड़ी का काम कर परिवार का पालन-पोषण करते थे. आरडी धीमान की माता वतनी देवी गृहिणी थीं. आरडी धीमान ने साल 1988 में भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने कई पदों पर सेवाएं देकर हिमाचल प्रदेश के सर्वोच्च अधिकारी का पद हासिल किया. अब आरडी धीमान हिमाचल प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त की एक और बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं.