Himachal Cloud Burst: हिमाचल में बादल फटने से अब तक 6 लोगों की मौत, 53 लापता, 60 से ज्यादा घर बहे
Cloud Burst in Himachal: हिमाचल आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव ने कहा कि शिमला के समेज क्षेत्र, रामपुर क्षेत्र, कुल्लू के बाघीपुल क्षेत्र और मंडी के पद्दार क्षेत्र में बादल फटने से व्यापक तबाही हुई है.
Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में एक अगस्त को शिमला सहित तीन अलग-अलग जगहों पर बादल फटने से कुदरत का कहर देखने को मिला. रामपुर के समेज खड्ड के पास बादल फटने से छह लोगों की मौत हो गई है. जबकि 53 लोग लापता हैं और 60 से अधिक घर बह गए हैं और कई गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
यहां अभी राहत और बचाव कार्य जारी है. इसी बीच भारतीय सेना ने रामपुर के समेज में बचाव और बहाली कार्य के दौरान एक अस्थायी पुल बनाया है.
हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव डीसी राणा ने कहा कि शिमला जिले के समेज क्षेत्र, रामपुर क्षेत्र, कुल्लू के बाघीपुल क्षेत्र और मंडी के पद्दार क्षेत्र में बादल फटने से व्यापक तबाही हुई है. यहां 53 लोग लापता हैं और छह शव बरामद किए गए हैं. इसके अलावा 60 से अधिक घर बह गए हैं और कई गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. फिलहाल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने फंसे हुए लोगों को बचाया है.
#WATCH | Himachal Pradesh | Indian Army built a temporary bridge as rescue and restoration works are underway in Rampur's Samej.
— ANI (@ANI) August 3, 2024
Cloudburst that occurred on August 1, left 6 people dead. pic.twitter.com/C5uFJP1kju
डीसी राणा ने कहा कि बादल फटने की घटना में मुख्य रूप से रामपुर का समेज क्षेत्र, कुल्लू का बागीपुल क्षेत्र और मंडी जिले का पद्दार क्षेत्र प्रभावित हुआ है. ये तीनों स्थान बादल फटने का केंद्र थे और सूचना मिलने के तुरंत बाद विशेष एजेंसियों ने स्थिति पर प्रतिक्रिया दी. हमारी विशेष एजेंसियां मौके पर हैं और वे उन लोगों की तलाश करने की कोशिश कर रही हैं जिनका पता नहीं चल पाया है.
#WATCH | Shimla: On Himachal Pradesh disaster, Special Secretary, Disaster Management DC Rana says, "A cloudburst in the Samej area of Shimla district, Rampur region, Baghipul area of Kullu, and Paddar area of Mandi has led to widespread destruction. 53 people are missing and six… pic.twitter.com/s0CAl1Me4e
— ANI (@ANI) August 3, 2024
हिमाचल के सीएम सुक्खू ने किया घटनास्थल का दौरा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौके पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की. राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया जा रहा है. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन हर मदद उपलब्ध करवा सकता है, लेकिन इन नम आंखों को अपनों को वापस जिंदा देखने की ही एकमात्र इच्छा है. इसे शायद राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन चाह कर भी पूरा नहीं कर पाएंगे.