Himachal Pradesh Rain News: हिमाचल प्रदेश में मानसून इस साल भी तबाही मचाता हुआ नजर आ रहा है. बीते साल की तरह इस साल भी जिला कुल्लू और जिला मंडी के साथ जिला शिमला के कई हिस्सों में लगातार नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. सोमवार देर रात करीब दो बजे जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के तोष नाले में बादल फट गया. इसकी वजह से अचानक नाले में जल स्तर बढ़ गया और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए.
देर रात हुई इस घटना में कई दुकानें पानी के तेज बहाव में बह गई. इसके अलावा, एक निजी होटल के कुछ हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है. यहां बादल फटने जैसे हालात पैदा होने के बाद अचानक जल स्तर बढ़ने से नकथान को जोड़ने वाला पुल भी बह गया.
इस घटना में राहत की बात यह है कि इस पूरे घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात अचानक नाले में जल स्तर बढ़ गया और बादल फटने जैसे हालात पैदा हो गए. इसमें पूर्व उप प्रधान चुन्नीलाल की दुकान बह गई. इसके अलावा, निजी होटल संचालक अनिल कांत के होटल को नुकसान हुआ है.
मौके पर नहीं पहुंचा कोई नुमाइंदा- जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पूरी घटना पर चिंता जाहिर की है. साथ ही कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा- 'भारी बारिश के कारण मणिकर्ण घाटी के तोष में दुकानों व पुल क्षतिग्रस्त होने की खबर सुनकर चिंतित हूं. नकथान को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग (पुल) को भी नुकसान पहुंचने से लोगों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं.
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि कांग्रेस सरकार एवं प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि मौके पर अभी तक नहीं पहुंचा है. क्षति की भरपाई हेतु सरकार को त्वरित कदम उठाकर प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने सहित राहत कार्य यथाशीघ्र करने की आवश्यकता है'.
मणिकर्ण घाटी में लोगों की आवाजाही शुरू
सोमवार देर रात इस घटना में सिर्फ तोष नाले में ही जल स्तर बढ़ा. मणिकर्ण घाटी में न तो बारिश हुई और न ही कोई अन्य नुकसान की खबर है. यहां यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से मानसून के मौसम में एहतियात बरतने की अपील की है. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 31 जुलाई और 1 अगस्त को जिला सिरमौर के साथ जिला कांगड़ा के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा, प्रदेश के अन्य हिस्सों में 2 अगस्त तक मौसम खराब रहने का ही अनुमान है. इस दौरान जिला चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, मंडी, सोलन, सिरमौर और शिमला में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.