एक्सप्लोरर
हिमाचल प्रदेश में 45 लोग अब भी लापता, 670 जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी
Himachal Cloudburst Update: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को तीन जिलों में बादल फटने की घटना के बाद से 45 लोग अब भी लापता हैं. इन्हें ढूंढने के लिए बड़ी संख्या में जवानों की टीम लगी हुई है.
![हिमाचल प्रदेश में 45 लोग अब भी लापता, 670 जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी Himachal Pradesh Cloud Burst update 670 soldiers rescuing 45 missing people in Shimla Samej ann हिमाचल प्रदेश में 45 लोग अब भी लापता, 670 जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/2effaba5f314698e723a24f2468a55ec1722948227097998_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिमला के समेज में लापता 45 लोगों को ढूंढने में लगे 670 जवान
Source : अंकुश डोभाल
Himachal Pradesh Disaster: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार देर रात शुरू हुई तेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई. राज्य के तीन अलग-अलग हिस्सों से बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं. इनमें जिला मंडी के टिक्कन, कुल्लू के बागीपुल और शिमला के समेज में बादल फटा है, जिसकी चपेट में 55 लोग आए हैं.
कुल्लू, मंडी और रामपुर में हुई बादल फटने की तीनों घटनाओं में अब तक 45 लोग लापता हैं. बागीपुल में 11, समेज में 33 और मंडी के टिक्कन में एक व्यक्ति लापता हैं. वक्त बीतने के साथ लापता लोगों के जीवित मिल पाने की संभावनाएं कम हो रही हैं. रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है.
55 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया
गुरुवार को बादल फटने की हुई इस घटना में 55 लोगों को अलग-अलग स्थानों से रेस्क्यू किया गया. इसमें 60 मकान पूरी तरह टूट गए थे, जबकि 35 मकान आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो गए. इसके अलावा 19 पशुघरों को भी नुकसान हुआ. बादल फटने की वजह से पांच मोटरेबल ब्रिज और नौ पैदल चलने वाले ब्रिज को नुकसान पहुंचा, जबकि 10 दुकान, चार स्कूल, एक स्वास्थ्य संस्थान और 16 गाड़ियों के साथ तीन फिश फार्म भी इसकी चपेट में आए.
मानसून के दौरान अब तक 161 लोगों की मौत
शिमला के समेज में 45 लोगों के सर्च ऑपरेशन के लिए नौ एलएनटी मशीन लगाई गई है. 84 जवानों को लापता लोगों को ढूंढने के लिए नदी किनारे तैनात किया गया है. इनमें 33 एनडीआरएफ, 14 एसडीआरएफ, 10 पुलिस, 15 होमगार्ड और 10 वन विभाग के गार्ड शामिल हैं.
समेज गांव में एनडीआरएफ के 70, होमगार्ड के 135, आईटीबीपी के 62, आर्मी के 120 और सीआईएसएफ के 18 जवान तैनात हैं. हिमाचल प्रदेश में 27 जून से लेकर 5 अगस्त तक मानसून सीजन के दौरान कुल 161 लोगों की मौत हुई. इनमें 87 लोगों की मौत अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हुई.
37 बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटना
हिमाचल प्रदेश में 27 जून से लेकर अब तक 37 बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटनाएं हुई हैं. इनमें 11 लोगों की जान गई हैं. घटनाओं में 83 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और 38 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ. इसके अलावा 14 दुकान, 23 पशुघर और 56 पशु भी इसकी चपेट में आ गए.
वहीं, बात अगर भूस्खलन की घटनाओं की करें, तो 27 जून से लेकर 5 अगस्त तक 18 भूस्खलन की घटनाएं हुई. भूस्खलन की घटनाओं में एक व्यक्ति की जान गई. चार लोग घायल हुए और एक मकान को पूरी तरह नुकसान पहुंचा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)