Himachal Cloudburst: शिमला के रामपुर में बादल फटने से 36 लोग लापता, राहत कार्य जारी, CM ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
Shimla-Manali Cloudburst: हिमाचल की राजधानी शिमला के रामपुर इलाके में बादल फटा है. यहां बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई है. इलाके के 36 लोग बादल फटने की घटना के बाद से लापता हैं.
Himachal Pradesh Disaster: हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश और बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है. जिला शिमला के मुताबिक रामपुर इलाके के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फट गया. बादल फटने की घटना के बाद से 36 लोग लापता हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं. प्रभावित लोगों को रेस्क्यू करने का काम जारी है.
शिमला प्रशासन के आदेश पर आसपास के इलाके के लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर लाने का काम तेजी से शुरू हो गया है. इस बीच खबर यह है कि लापता लोगों की संख्या बढ़ सकती है.
लोगों की जान बचाना पहली प्राथमिकता
जिला शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि इलाके के एसडीएम निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. खुद उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी भी मौके घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. आइटीबीपी और स्पेशल होमगार्ड की टुकड़ी को रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है. प्रशासन की पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाने पर केंद्रित है.
मंडी में भी बारिश से तबाही
मंडी में भी भारी बारिश की वजह से तीन घर बह गए हैं. इसके अलावा, यहां भी 11 लोगों के लापता होने की सूचना है. जिला कुल्लू के पार्वती डैम के नजदीक भी भारी तबाही का मंदिर देखने को मिला है. मनाली और मलाणा में भी भारी बारिश की वजह से नुकसान हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात की अपील की है.
पीड़ितों को मदद पहुंचाने का निर्देश
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में पैदा हुई इस भयावह स्थिति के लिए इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. यह मीटिंग सुबह 11 बजे राज्य सचिवालय में होगी. इस बैठक में आला अधिकारियों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है. बैठक में मुख्यमंत्री राहत और बचाव कार्य की रिपोर्ट लेंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों को फील्ड पर जाकर प्रभावितों तक मदद पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए हैं.
Himachal Weather: हिमाचल में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी, जानें- अपने जिले के मौसम का हाल