Himachal Cloudburst Live: हिमाचल के शिमला, कुल्लू और मंडी में बादल फटने से तबाही, 3 की मौत और 50 से अधिक लापता
Himachal Pradesh Cloudburst Live: शिमला के रामपुर इलाके के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फट गया. इससे तबाही देखने को मिली. वहीं कुल्लू और मंडी में भी बादल फटा है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश में भारी तबाही मचाई है. जिला शिमला के रामपुर इलाके के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटा. बादल फटने की घटना के बाद 36 लोग लापता हो गए हैं. तबाही ने इलाके की तस्वीर ही बदल दी है.
हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि राज्य में भारी बारिश और बादल फटने के कारण व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. प्रभावित इलाकों में सड़क संपर्क बाधित हुआ है. वाहनों के गुजरने के लिए बनाए चार पुल और पैदल पुल बह गए हैं, बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है. कि सेब की फसल भी बर्बाद हो गयी है.
हिमाचल प्रदेश में आपदा को देखते हुए जिला स्तर पर टीम बनाई गई है. सरकार ने मदद के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किया है.
कुल्लू की डिप्टी कमिश्नर तोरुल एस रवीश ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं. सबसे ज्यादा नुकसान निरमंड ब्लॉक के बागीपुल में हुआ है. यहां 8-9 घर बह गए हैं और सात लोग लापता हैं. बचाव अभियान के लिए टीमें तैनात की गई हैं. समेज में तीन लोग लापता हैं और 3-4 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू में बादल फटने से कई लोगों की मृत्यु और बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने का समाचार हृदयविदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. NDRF, SDRF और राज्य प्रशासन की कई टीमें पूरी क्षमता के साथ राहत व बचाव कार्य में लगी हैं. ईश्वर से सभी हिमाचलवासियों को सुरक्षित रखने की प्रार्थना करती हूं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि शिमला, मंडी और कुल्लू में बादल फटने और भारी वर्षा से कई लोगों की मृत्यु और लापता होने का समाचार अत्यंत दुखद है. इस कठिन घड़ी में सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से बात कर इस विषम परिस्थिति का जायज़ा लिया है. उन्होंने बताया कि वो स्वयं इन घटनास्थलों पर जा रहे हैं और इसी दौरान NDRF, SDRF और प्रदेश प्रशासन इस संकट की घड़ी में राहत और बचाव कार्यों में प्रतिबद्धता के साथ लगातार सम्मिलित है. सभी लापता लोगों की जल्द से जल्द खोज की आशा कर रहा हूं.
हिमाचल प्रदेश के शिमला के रामपुर इलाके के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फट गया. बादल फटने की घटना के बाद 36 लोग लापता हो गए.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आर्मी को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. अभी प्रदेश हैं बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. केन्द्र सरकार से लेकर कांग्रेस नेताओं से बात हुई है.
Himachal Pradesh Cloudburst: हिमाचल में तीन जगहों पर बादल फटे हैं. इस प्राकृतिक आपदा में 50 लोग लापता हो गए और दो की मौत हो गई. शिमला के रामपुर में भारी तबाही देखी गई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रामपुर के लिए रवाना हुए हैं. राहत बचाव कार्य जारी है. NDRF SDRF और ITBP की टीम मौके पर मौजूद हैं.
बैकग्राउंड
Himachal Pradesh Cloudburst: हिमाचल में तीन जगहों पर बादल फटे हैं. इस प्राकृतिक आपदा में 50 से अधिक लोग लापता हो गए और 3 की मौत हो गई. शिमला के रामपुर में भारी तबाही देखी गई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रामपुर के लिए रवाना हुए हैं. राहत बचाव कार्य जारी है. NDRF SDRF और ITBP की टीम मौके पर मौजूद हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -