Himachal Cloudburst: हिमाचल आएंगी मंडी की MP कंगना रनौत, इन लोगों से करेंगी मुलाकात
Himachal Cloudburst News: अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश आ रही हैं. यहां वे मंगलवार को आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगी. इसके लिए कंगना रनौत सोमवार को ही रामपुर पहुंच जाएंगी.

Himachal Pradesh Disaster: अभिनेत्री और मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावितों से मुलाकात करने के लिए आ रही हैं. वे मंगलवार को आपदा प्रभावितों के साथ मुलाकात करेंगी. उनका सुबह नौ बजे जिला शिमला और जिला कल्लू के सीमावर्ती गांव समेज में जाकर आपदा प्रभावितों से मुलाकात करने की योजना है. वे यहां समेज गांव में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगी और पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात करेंगी. इसके बाद में रामपुर से कुल्लू के बागीपुल के लिए रवाना होंगी. बागीपुल में दोपहर 12:30 बजे आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगी और लोगों से मुलाकात भी करेंगी. इसके बाद दोपहर 1:40 पर वे निरमंड पहुंचेंगी.
आज शाम सात बजे रामपुर आएंगी कंगना रनौत
कंगना रनौत के हिमाचल दौरे पर उनके साथ आने के विधायक लोकेंद्र कुमार, रामपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी रहे कौल नेगी, रामपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष कुलवीर खूंद और आनी मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव मौजूद रहेंगे. मंडी की संसद कंगना रनौत सोमवार शाम 7 बजे ही रामपुर पहुंच जाएंगी और उनका ठहराव एसजीवीएन गेस्ट हाउस में होगा.
कंगना रनौत पर अब है दोहरी जिम्मेदारी
सांसद कंगना रनौत वक्त पर हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावितों से मुलाकात करने से चूक गई हैं. उनसे पहले ही हिमाचल प्रदेश सरकार का पूरा प्रशासनिक अमला और भारतीय जनता पार्टी के नेता भी प्रभावितों से मुलाकात कर चुके हैं. गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को जहां तीन अलग-अलग स्थान पर बादल फटने की घटना हुई, वह मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत ही आते हैं.
गुरुवार को कंगना रनौत ने दिल्ली में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि उन्हें विधायकों और जिला उपायुक्त में खराब मौसम के चलते फिलहाल हिमाचल न आने की सलाह दी है. इस पर हिमाचल कांग्रेस ने कंगना रनौत की खूब आलोचना की थी और सोशल मीडिया पर भी कंगना को खूब ट्रोल किया गया. अब कंगना रनौत की जिम्मेदारी दोगुनी हो गई है. उन्हें न केवल यहां आपदा प्रभावितों का दु:ख बांटना है, बल्कि विपक्षी कांग्रेस के साथ अपने आलोचकों को भी जवाब देना है.
ये भी पढ़ें- Himachal Cloudburst: हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को समर्थन देने को तैयार जयराम ठाकुर, की ये अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

