Himachal News: हिमाचल के बागी विधायक वापस आए तो स्वागत करेगी कांग्रेस? सीएम सुक्खू ने दिया दो टूक जवाब
Himachal Pradesh News: कांग्रेस के छह बागी विधायकों के पंचकूला छोड़कर अब कहीं और जाने की खबर है. सीएम सुक्खू का दावा है कि ये विधायक व्यथित हैं लेकिन सुरक्षा घेरे में रखे गए हैं.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने बागी विधायकों को लेकर कहा कि जब खरीद-फरोख्त होती है तो लोकतंत्र कमजोर होता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) लोकतंत्र को खत्म करने में लगी हुई है. सीएम सुक्खू ने साथ ही कहा कि उनमें से किसी भी बागी विधायक से उनका संपर्क नहीं हुआ है. सीएम सुक्खू दावा किया कि बागी विधायकों को पंचकूला से कहीं और ले जाया गया है.
कांगड़ा के पालमपुर का दौरा कर रहे सीएम सुक्खू ने कहा, ''एक खबर सोशल मीडिया के जरिए चली, मुझे पता लगा कि उन विधायकों को पंचकूला के ललित होटल से निकालकर चार्टेड प्लेन से ले जाया गया. प्लेन ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान भरी लेकिन कहां उड़ी इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन इसलिए उड़ी क्योंकि उनके परिवार वाले उनसे मिलना चाहते थे और उनपर दबाव डाल रहे थे कि आप घर वापस आ जाइए. कई लोगों की मन की व्यथा भी ऐसी है. वे दुखी हैं लेकिन चारों तरफ से सीआरपीएफ का घेरा है.''
#WATCH | On rebel Congress MLAs, Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu in Palampur says, "Through social media, I have come to know that the MLAs were removed from the hotel in Panchkula, and a charter plane from Chandigarh flew as family members of the MLAs were putting… pic.twitter.com/FEMkiGpZds
— ANI (@ANI) March 8, 2024
मेरे संपर्क में नहीं कोई विधायक - सीएम सुक्खू
सीएम सुक्खू ने कहा, ''ये कैसा लोकतंत्र है जहां विधायकों को सीआरपीएफ के घेरे में रखा जाता है. इस प्रकार क्या लोकतंत्र मजबूत रहेगा. मैं कह सकता हूं कि खरीद-फरोख्त जो होती है वह लोकतंत्र को कमजोर करती है. हम तो जनता का काम कर रहे हैं. जनता के काम में सारा मंत्रिमंडल लगा हुआ है. मेरे संपर्क में कोई विधायक नहीं आया है.''
बागी विधायकों को लेकर यह कहा गया था कि अगर वे वापस आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा. इसको लेकर सीएम सुक्खू ने कहा, ''मैंने ये नहीं कहा था. मैंने कहा था कि अगर कोई सुबह का भूला शाम को घर लौट आता है तो उसको भूला नहीं कहते. मैंने उस वक्तव्य का उदाहरण दिया था. वे आना चाहते हैं तो बातचीत होगी है. ये अलग बात है.''