Himachal Monsoon Loss: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जमकर तबाही मचाती हुई नजर आ रही है. बीते 24 घंटे से भी ज्यादा का वक्त गुजर चुका है और प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से आम जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. मानसून की बारिश ने नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ा दिया है. प्रदेशभर से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसने आम जनता के साथ सरकार की परेशानी भी बढ़ा कर रख दी है.
राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बारिश से हो रही तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठाई है. साथ ही उन्होंने लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की है. सरकार ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर एहतियाती कदम भी उठाए हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. गृह मंत्री ने हिमाचल प्रदेश सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी फोन पर बात करेंगे.
प्रदेश भर की 828 सड़कें बंद
बता दें कि, राजनाथ सिंह इन दिनों मलेशिया के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से बीते 24 घंटे में 14 लोगों की जान चली गई, जबकि सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है. इसके अलावा आम जनता की निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है. हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश भर की 828 सड़कें बंद हैं. इसके अलावा चार राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी आवाजाही ठप है. नेशनल हाईवे 21 मंडी-कुल्लू, नेशनल हाईवे 505 ग्रम्फू-लोसर, नेशनल हाईवे 03 कुल्लू-मनाली और नेशनल हाईवे 707 शिलाई के पास बाधित है. भारी बारिश की वजह से प्रदेश भर में 4 हजार 686 बिजली सुविधा और 785 स्थानों पर पेयजल योजनाएं बाधित हुई हैं.
प्रियंका गांधी ने की ये अपील
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि, 'हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते कई लोगों की मृत्यु की दु:खद खबर मिली. सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. आपदा की इस मुश्किल घड़ी में हम सब एकजुट हैं. मैं सभी बहनों-भाईयों के सकुशल एवं सुरक्षित होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से अपील है कि आपदाग्रस्त जगहों पर लोगों की हरसंभव मदद करें व राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग करें.'