CM Sukhu Kangra Visit: हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा न केवल अपनी खूबसूरती के लिए बल्कि अपनी विशेष राजनीति के लिए भी मशहूर है. राजनीतिक का एक ऐसा ही विशेष रुप प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला. यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के साथ बैठने के लिए मंत्रियों सीपीएस और विधायकों की होड़ लगी हुई थी. इस बीच देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेश शर्मा को जब उचित जगह नहीं मिली, तो मुख्यमंत्री के पैरों के पास ही आकर बैठ गए.


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भारी नारेबाजी के बीच मंच पर पहुंचे. यहां उनके साथ आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर आए होशियार सिंह साथ बैठ गए. होशियार सिंह वही विधायक हैं, जिन्होंने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेश शर्मा को चुनाव हराया. ऐसे में जब होशियार सिंह मुख्यमंत्री के साथ बैठ गए, ये बात डॉ. राजेश शर्मा को पसंद नहीं आई. इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल ने ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन को मुख्यमंत्री के पास आकर बैठने के लिए कहा. उनके पीछे डॉ. राजेश शर्मा भी मुख्यमंत्री के नजदीक आए. मुख्यमंत्री के नजदीक उन्होंने होशियार सिंह को बैठे पाया, तो वह मुख्यमंत्री के पैरों के पास ही बैठ गए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने डॉ. राजेश शर्मा को नीचे से उठाकर अपने पास बिठाया गोकुल बुटेल ने भी राजेश शर्मा को नीचे न बैठकर ऊपर मुख्यमंत्री के साथ बैठने के लिए कहा. इस पर मंच के नीचे खड़े डॉ. राजेश शर्मा के समर्थकों ने भी जमकर शोर मचाया.



दोनों नेताओं के बीच नजर आई तल्खी


सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के पूरे कार्यक्रम के दौरान विधायक होशियार सिंह और कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा के बीच वर्चस्व की लड़ाई देखने मिली. मुख्यमंत्री का दो दो बार अलग-अलग तरीके से स्वागत किया गया. होशियार सिंह जब मंच पर आकर समर्थकों को शांत कर रहे रहे थे, तब भी दोनों नेताओं के बीच तल्खी देखने को मिली. हालांकि अन्य नेताओं ने दोनों की तल्खी को शांत करने की कोशिश पूरे कार्यक्रम के दौरान जारी रखी. बावजूद इसके दोनों नेताओं की तल्खी रह-रहकर लोगों के सामने आती रही.


कौन हैं विधायक होशियार सिंह?


गौरतलब है कि आजाद विधायक होशियार सिंह ने चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दिया है. साल 2017 में भी होशियार सिंह आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीते थे. बाद में उन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया था. साल 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले होशियार सिंह बीजेपी में शामिल हुए, लेकिन पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी नहीं बनाया. इसके बाद होशियार सिंह ने एक बार फिर आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. होशियार सिंह का तत्कालीन जयराम सरकार में कृषि मंत्री रहे वीरेंद्र कंवर से भी विवाद रहा. इन दिनों भी होशियार सिंह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी प्रत्याशी रहे रमेश धवाला के खिलाफ भी लगातार बयानबाजी करते रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Himachal Politics: 'भ्रष्टाचार का अड्डा बना सीएम ऑफिस', BJP ने पूछा- 'क्या CM कराएंगे वायरल लेटर की जांच?'