Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार अपना पैर पसार रहा है. पंजाब के बाद हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा नशा बिक रहा है. इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने नशा माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) पहले भी कई बार नशा माफियाओं को खत्म करने की बात कह चुके हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नशे की बुराई पर रोक और ड्रग माफिया पर कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार सलाहकार बोर्ड बनाएगी. इसके अलावा सरकार ने नशा तस्करों की संपत्तियां भी जब्त करने का फैसला लिया है. राज्य में नशे की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि तस्करों को रोकने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. यह टास्क फोर्स नशे को रोकने का काम करेगी. इसके अलावा नशा तस्करों की कमर तोड़ने पर खास ध्यान देगी.
नशा रोकने के लिए लाएंगे सख्त कानून
सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि नशा रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. विधानसभा सत्र के दौरान भी नशा माफियाओं पर मार करने के लिए सरकार एक कड़ा कानून लाने वाली है. इस बिल के जरिए प्रदेश में नशा बेच रहे माफियाओं के खिलाफ कानून को सख्त बनाया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस की गारंटियां पांच साल के लिए हैं. जिन्हें चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक हालात ठीक नहीं है. चार सालों के भीतर कांग्रेस सरकार हालातों को सामान्य करेगी और कांग्रेस अपनी सभी गारंटी को पूरा करेगी.