Himachal Pradesh Government Job: हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरियों की राह देख रहे युवाओं को लगातार सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार झटके दे रही है. अब इस बीच सरकार की ओर जारी नया आदेश भी किसी बड़े सदमे से कम नहीं है. सुक्खू सरकार ने हिमाचल प्रदेश में बीते दो साल से खाली चल रहे सभी सरकारी पदों को खत्म कर दिया है. सरकार के वित्त विभाग की की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं.


दरअसल, हिमाचल प्रदेश में सरकारी विभागों में दो साल से जितने भी पद नहीं भरे गए हैं, उन पर अब कोई भर्ती नहीं होगी. इन पदों को अब खत्म करने के आदेश जारी किए गए हैं. वित्त विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार की तरफ से ऐसे आदेश सभी विभागों को भेजे गए हैं. बता दें हिमाचल प्रदेश में 1 लाख 70 हजार पदों का बैगलॉग चल रहा है. ऐसे में करीब 40 फीसदी पद इस आदेश के तहत आए हैं और अब इन पदों पर कोई भर्ती नहीं होगी. उन्होंने अपने आदेश में 2012 में जारी हुए एक पत्र का भी हवाला दिया है.


आदेश में क्या?
देवेश कुमार ने अपने आदेशों में लिखा है कि 14 अगस्त, 2012 के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब ताजा आदेशों की विभाग अनुपालना नहीं कर रहे हैं. ना ही वित्त विभाग को ब्योरा दिया जा रहा है. प्रधान सचिव वित्त ने साफ कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और अब दो साल या इससे अधिक समय से खाली चल रहे अस्थायी या नियमित पदों को खत्म कर दिया है. ऐसे में अब संबंधित विभाग एक हफ्ते के समय में सभी पदों को बजट बुक से हटवा दें और इसे सख्ती से पालन किया जाए.


हिमाचल प्रदेश में पेपर लीक के चलते सुक्खू सरकार ने हमीरपुर चयन बोर्ड को खत्म कर दिया था. ऐसे में शुरुआती एक साल में भर्तियां लटक गई थी. 15 महीने बाद सरकार ने इस नया आयोग बनाया और कुछ भर्तियां की. हालांकि, सरकार लगातार नौकरी देने के मुद्दे पर घिरी रहती है.



यह भी पढ़ें:  हिमाचल में भी दाना चक्रवात का असर? जानें- आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम