Himachal Political News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंबा के चौगान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने जीवन में हर चुनौती का सामना दृढ़ संकल्प के साथ किया है. 


उन्होंने कहा- 'मैं किसी राजनीतिक परिवार से संबंध नहीं रखता हूं और आप ही की तरह आम परिवार से उठकर मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचा हूं. मुझे सत्ता का लोभ नहीं है, बल्कि हमारा लक्ष्य आम आदमी की आवाज बनकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा करने की है'.




CM सुक्खू का बागी नेताओं पर निशाना


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी  ने लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया. धनबल पर कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. सत्ता की लालसा में लोगों ने राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की.


 उन्होंने पूछा कि बागी विधायकों के पंचकूला के पांच सितारा होटल में ठहरने की लाखों रुपए की अदायगी कौन कर रहा है? प्रदेश की जनता का ईमान कोई नहीं खरीद सकता है और उन्हें सबक सिखाने का समय आ गया है. जहां हर कण में भगवान निवास करते हैं, वहां की जनता खरीद-फरोख्त की राजनीति को कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जब तक वे सत्ता में हैं, तब तक भ्रष्टाचार का हर दरवाजा बंद किया जाएगा.


चंबा की जनता को CM सुक्खू की सौगात


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंबा शहर में बहुमंजिला पार्किंग, मिनी सचिवालय, इन्डोर स्टेडियम, ग्राम पंचायत उदयपुर में राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल, चंबा चौगान के सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रुपए, चंबा हेलीपोर्ट के लिए 13 करोड़ रुपए, साहो में उप-तहसील और जल शक्ति विभाग का उपमंडल खोलने, साहो में खेल मैदान के लिए 15 लाख रुपए, उदयपुर में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, चुलिहारा में पीएचसी खोलने और आईटीआई चंबा में पलंम्बिग व फिटर के पाठ्यक्रम शुरू करने की भी घोषणा की.


275 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन सभी स्कूलों को स्तरोन्नत किया जाएगा जिसकी सूची विधायक उन्हें देंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंबा विधानसभा क्षेत्र में 275 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए.


उन्होंने मैहला भगियार हरेड सड़क पर रावी नदी पर 4 करोड़ रुपये से निर्मित 68 मीटर लंबे स्पैन स्टील ट्रस पुल, नकरोड़-टिकरीगढ़-भगईगढ़ सड़क पर दो करोड़ रुपये से निर्मित कंगैला नाला पुल और तीसा-सईकोठी-झज्जाकोठी सड़क पर दो करोड़ रुपये से निर्मित सेरू नाला पुल जनता को समर्पित किए.


इसे भी पढ़ें: ABP Cvoter Opinion Poll : हिमाचल में किसका पलड़ा भारी? सर्वे में जानिए बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी