Himachal News: बर्फबारी की वजह से फंसे 2 मरीजों को किया गया एयरलिफ्ट, सुक्खू सरकार और एयरफोर्स की तत्परता से बची जान
Himachal Airlifted News: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण कई सड़कें बाधित हैं. कई जगह पर सड़कें बंद हो गयी हैं. ऐसे में एयरफोर्स की तत्परता से दो मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया.

Air Force Airlifted Patients in Himachal: हिमाचल प्रदेश की सरकार ने शनिवार (9 मार्च) को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से एक गंभीर रूप से बीमार बुजुर्ग व्यक्ति समेत दो मरीजों को एयरलिफ्ट कर भुंतर पहुंचाया. लाहौल-स्पीति जिले में केलोंग काबिलिंग गांव के 70 वर्षीय ग्रामीण को इमरजेंसी मेडिकल उपचार की जरूरत पड़ने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को तुरंत इस मामले में संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग की मेडिकल इमरजेंसी को समझते हुए तुरंत उन्हें नजदीक के अस्पताल में पहुंचाना सुनिश्चित किया.
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार और एयरफोर्स की तत्परता से दोनों मरीजों को एयरलिफ्ट करते हुए जान बचाई गई. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग बाधित है. कई जगह पर सड़कें बंद हो गयी हैं. ऐसे में लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारी हिमपात की वजह से अटल सुरंग भी यातायात के लिए बंद थी.
हिमाचल में 2 मरीजों को किया गया एयरलिफ्ट
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को जब ये पता चला कि लाहौल-स्पीति जिले के केलोंग काबिलिंग गांव के 70 वर्षीय दोरजे गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें तुरंत इलाज कराए जाने की जरुरत है. मुख्यमंत्री ने इंडियन एयरफोर्स से उन्हें एयरलिफ्ट करने का अनुरोध किया, क्योंकि भारी बर्फबारी के बाद अटल सुरंग यातायात के लिए बंद थी और उन्हें सड़क मार्ग से नहीं ले जाया जा सकता था.
भारी बर्फबारी से हेलीकॉप्टर का ही विकल्प बचा
केलांग में फंसे दो मरीजों को प्रदेश की सरकार ने वायु सेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाया. बर्फबारी की वजह से मनाली केलांग सड़क मार्ग बंद होने से इन मरीजों को अस्पताल तक ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का ही विकल्प बच रहा था. चूंकि खराब मौसम की स्थिति के कारण दोरजे को सड़क मार्ग से इलाज के लिए अस्पताल ले जाना असंभव हो गया था, इसलिए मुख्यमंत्री ने भारतीय वायु सेना से संपर्क किया और जिला प्रशासन की सहायता से दोरजे और एक अन्य मरीज को वायु सेना के हेलीकॉप्टर में स्टिंगरी से भुंतर पहुंचाया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

