Asian Games 2023: एशियन गेम्स में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले हिमाचली खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. जिन हिमाचल के खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया, उन्हें हिमाचल सरकार नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी. यह नकद राशि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाएगी.

चीन के हवांगझाऊ में 29 सितम्बर से 8 अक्तूबर तक आयोजित एशियन खेलों में हिमाचल के छह खिलाड़ी पदक विजेताओं में शामिल रहे, जबकि सात अन्य खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया. कबड्डी महिला वर्ग में सिरमौर जिला की रितु नेगी, पुष्पा और कुमारी सुषमा, बिलासपुर की कुमारी निधि शर्मा, सोलन की कुमारी ज्योति और कबड्डी पुरुष वर्ग में ऊना जिला के विशाल भारद्वाज स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे हैं.

सभी सात खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये मिले
इन सभी छह खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा बिलासपुर जिला की दीक्षा कुमारी, प्रियंका ठाकुर व शालिनी ठाकुर, सोलन जिला की निधि शर्मा, मिताली शर्मा, भावना और मेनका ने हैंडबॉल खेल स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व किया. इन सभी सात खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.

CWG में पदक जीतने वालों को 63 लाख रुपये की राशि
हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से साल 2022 में राष्ट्र मंडल खेलों में पदक जीतने वाले तीन खिलाड़ियों रेणुका ठाकुर, विकास ठाकुर और आशीष कुमार को पुरस्कार स्वरूप 63 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एशियाई खेलों में हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन ने न केवल प्रदेश के लोगों को गौरवान्वित किया, बल्कि उनके प्रदर्शन से पूरा देश खुश है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.


ये भी पढ़ें: HP News: उप मुख्यमंत्री के साथ निजी बस ऑपरेटरों की बैठक में न्यूनतम किराया बढ़ाने की मांग, सरकार ने दिया ये जवाब