Sukhvinder Singh Sukhu News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी सादगी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. श्रीनगर (Srinagar) में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के समापन के दौरान उनके ठहरने की व्यवस्था फाइव स्टार होटल में की गई थी. साथ ही उन्हें श्रीनगर से चंडीगढ़ (Chandigarh) पहुंचाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट भी रिजर्व रखी गई थी, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह सुविधा लेने से इनकार कर दिया. सीएम सुक्खू फाइव स्टार होटल छोड़कर एक सरकारी गेस्ट हाउस में रुके. उन्होंने चार्टर्ड प्लेन की जगह इकोनॉमी क्लास वाली फ्लाइट में आना पसंद किया.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की यह सादगी एक बार फिर चर्चा का विषय बन चुकी है. इसी बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की गेस्ट हाउस में साधारण खाना खाते हुए भी एक तस्वीर वायरल हो रही है. लोग इस तस्वीर के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री की सादगी की तारीफ करते देखे जा रहे हैं.
मंगलवार रात शिमला पहुंचेंगे सीएम सुक्खू
भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को फ्लाइट से चंडीगढ़ आना था. मौसम खराब होने की वजह से उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू फ्लाइट के जरिए श्रीनगर से दिल्ली और फिर दूसरी फ्लाइट लेकर दिल्ली से चंडीगढ़ आएंगे. इसके बाद चंडीगढ़ से उनका शिमला आना सड़क मार्ग से होगा. मुख्यमंत्री मंगलवार देर रात 10:30 पर शिमला पहुंचेंगे.
साधारण पृष्ठभूमि से सीएम सुक्खू का संबंध
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी साधारण पृष्ठभूमि को लेकर भी चर्चा के केंद्र में रहे हैं. सीएम बनने से पहले उनका जीवन संघर्ष भरा रहा है. छात्र जीवन से राजनितिक की शुरुआत करने वाले सीएम सुक्खू संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उनके पिता एचआरटीसी बस ड्राइवर थे. सीएम सुक्खू के घर परिवार का गुजर-बसर हर महीने 140 रुपये में हुआ करता था. ऐसे में अब सीएम बनने के बाद भी उन्होंने अपनी सादगी छोड़ी नहीं है. देश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की छवि भी आम आदमी के तौर पर उभरती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: होटल में ताला लगाकर CM सुक्खू को चाबी सौंपने की तैयारी में कारोबारी, जानें- क्या है वजह?