Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. यहां चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी होने हैं. सभी छह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के विधायक रहे नेताओं को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने पुराने सहयोगियों और नए प्रतिद्वंदियों पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अब सुजानपुर से बीजेपी के प्रत्याशी और पूर्व में अपने सहयोगी रहे राजिंदर राणा को निशाने पर लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस के विधायकों को राजनीतिक मंडी में खरीदने के लिए पैसा लगाया. आपदा में देने के लिए उनके पास राशि नहीं थी. सुजानपुर के पूर्व विधायक राजिंदर राणा बिके, लेकिन इससे पहले आपदा में नहीं दिखे.
सीएम सुक्खू ने कहा, "मैंने खुद दौरा किया, तब चंडीगढ़ से आए. राजिंदर राणा सुजानपुर की जनता की खनिज संपदा खड्डों से लूट रहे हैं. उनके कई क्रशर पार्टनरशिप में हैं, वह अपने काम करवाने ही आते थे. जनता के काम कभी नहीं लाये. सुजानपुर का विकास कांग्रेस की देन है. राजिंदर राणा अब बिके ही रहेंगे, जनता की अदालत में टिकेंगे नहीं. वह जनता को जितने भी प्रलोभन दे लें, कोई चक्कर में आने वाला नहीं है."
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राजिंदर राणा ने सुजानपुर की जनता के साथ धोखा किया है. उन्हें हमीरपुर जिला का विधायक रास नहीं आया, वह अपने मंत्री पद के लिए इतने महत्वाकांक्षी हो गए कि बीजेपी की राजनीतिक मंडी में बिक गए. राज्यसभा चुनाव से पहले फ्रेश जूस हमारे साथ पिया, अभिषेक मनु सिंघवी को जिताने की कसमें खाते रहे, लेकिन मुझे क्या पता था पहले ही खुद को बेच चुके हैं."
PM मोदी की जनसभा के बाद CM सुक्खू का पलटवार
इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने पीएम की दो जनसभाओं के बाद कहा कि उनको बताना चाहिए कि हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए कहां धन दिया. आंकड़ों के साथ पीएम को हिमाचल दौरे पर बात करनी चाहिए. हिमाचल को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का पैसा मिला है, जो आपदा न आने पर भी मिलता ही है. प्रदेश सरकार ने 9 हजार 900 करोड़ रुपये का संशोधित क्लेम नोट केंद्र सरकार को भेजा था, उसमें से भी कोई राशि नहीं मिली. बीजेपी नेता झूठ बोलना छोड़कर यह बताना शुरू करें कि कितनी विशेष राहत राशि हिमाचल को केंद्र ने दी है.
ये भी पढ़ें- 'कंगना रनौत का अपमान करती है कांग्रेस, लेकिन...', मंडी में बोले पीएम मोदी