Himachal: 'जनता ने नाकाम की सुक्खू सरकार गिराने की साजिश', CM के प्रधान मीडिया सलाहकार का BJP पर आरोप
Himachal Pradesh News: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार गिराने की साजिश नाकाम हो गई.
Himachal Pradesh Politics: बीते दो महीनों में हिमाचल प्रदेश के नौ विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में छह पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. फरवरी महीने के अंत में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली जो सरकार खतरे में नजर आ रही थी, वह अब दोबारा स्थिर हो गई है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव की तरह ही साल 2024 के उपचुनाव के बाद कांग्रेस का आंकड़ा 40 पर आ पहुंचा है. कांग्रेस की सरकार स्थिर होने के बाद अब कांग्रेस नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर नजर आ रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा. नरेश चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सरकार गिराने की भरसक कोशिश की. भाजपा चाहती थी कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार गिर जाए.
'जनता ने बीजेपी नेताओं को दिया जवाब'
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता लोकतंत्र का सम्मान करना नहीं जानते. जनता ने कांग्रेस को सत्ता चलाने का आदेश दिया. इसके बाद कांग्रेस की सरकार लोगों के काम में जुट गई, लेकिन बीजेपी नेताओं को यह रास नहीं आया. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने हिमाचल प्रदेश में चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की.
कांग्रेस ने जताया जनता का आभार
नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता का आभार व्यक्त करना चाहती है, क्योंकि उन्होंने बीजेपी की इस अलोकतांत्रिक कोशिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया. उपचुनाव में जनता का कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिला और कांग्रेस एक बार फिर 40 के आंकड़े पर आ पहुंची है. नरेश चौहान ने कहा कि जनता ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के काम पर अपने वोट के जरिए मोहर लगाई है.
'हार के बाद बौखलाहट में BJP नेता'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता हार के बाद बौखलाहट में हैं. इसी बौखलाहट में भी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की नाकाम मंशाओं की वजह से ही राज्य के कई हिस्सों में आदर्श आचारसंहिता लगी. इसकी वजह से राज्य का विकास भी प्रभावित हुआ.
चौहान ने कहा कि अब आदर्श आचारसंहिता खत्म होने के बाद राज्य सरकार दोबारा जनहित के कामों में जुट गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उदार वित्तीय सहायता मांगी है. उन्होंने विपक्ष से अनुरोध किया है कि सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने की बजे एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए और जनता के विकास में साथ दे.
Shimla: फिल्मी स्टाइल में हवालात से भागा तस्करी का आरोपी, ड्यूटी पर तैनात जवानों को नहीं लगी भनक