Himachal Pradesh: सीएम सुक्खू का फैसला- अब विधायकों को भी आम लोगों की तरह इस काम के देने होंगे पैसे
Himachal Pradesh News: हिमचाल सरकार के इस नीतिगत फैसले के बाद अब आम आदमी और विधायक एक पायदान पर आकर खड़े जाएंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया.
CM Sukhvinder Singh Sukhu Meeting with MLA: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायकों के साथ पहली बैठक की. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि अब हिमाचल सदन और हिमाचल भवन में विधायकों को भी आम आदमी जितने पैसे चुकाने होंगे. इससे पहले विधायकों को आम आदमी के मुकाबले रियायती दरों पर कमरे उपलब्ध करवाए जाते थे.
वीआईपी कल्चर खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
सरकार के इस नीतिगत फैसले के बाद अब आम आदमी और विधायक एक पायदान पर आकर खड़े जाएंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का यह फैसला वीआईपी कल्चर को खत्म कर समानता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधायकों को मिलने वाले VVIP ट्रीटमेंट को खत्म करने का भी फैसला लिया गया.
विधायक दल की बैठक में नीतिगत फैसला
हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस नीतिगत फैसले से अब विधायकों को भी आम आदमी जितने पैसे चुकाने होंगे. CM सुक्खू ने कहा कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश सरकार अपने वादे के मुताबिक ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर भी फैसला लेगी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जनता के साथ जो वादे किए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
पुरानी पेंशन स्कीम(OPS) लागू करने का किया एलान
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पहली कैबिनेट में हम पुरानी पेंशन स्कीम(OPS) लागू करेंगे. इसके साथ ही उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 10 दिन में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर फैसला लिया जाएगा.