Himachal News: दिल्ली से लौटे CM सुक्खू, नाहन को 219 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं की दी सौगात
Himachal Pradesh: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली से वापस हिमाचल लौटे हैं. मुख्यमंत्री ने नाहन को 219 करोड़ रुपये की 11 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात दी. इस बीच नाहन के विधायक भी मौजूद रहे.
![Himachal News: दिल्ली से लौटे CM सुक्खू, नाहन को 219 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं की दी सौगात Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu gifts development projects worth Rs 219 crore to Nahan ann Himachal News: दिल्ली से लौटे CM सुक्खू, नाहन को 219 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं की दी सौगात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/06/fad5598341312a3628f5b620f6b0e4891704555024904694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Sukhvinder Singh Sukhu Inaugurated Bridge: अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वापस हिमाचल लौट आए हैं. हिमाचल वापस लौटने पर मुख्यमंत्री ने जिला सिरमौर के एक दिवसीय दौरे पर नाहन में 219 करोड़ रुपये की 11 विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 16 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से मारकंडा नदी पर बने पुल और 1 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से निर्मित डॉ. वाई.एस. परमार चिकित्सा महाविद्यालय नाहन के स्टाफ के लिए 8 टाईप- तीन आवासों का लोकार्पण किया.
6 करोड़ 43 लाख रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नाहन शहर के लिए 144 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली मल निकासी योजना, नाहन व पांवटा विकास खंड के लिए 17 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से शिवा परियोजना के अंतर्गत निर्मित होने वाली सिंचाई योजना, गाडा-भूडी में 6 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना और जल शक्ति उप-मंडल जमटा के अंतर्गत 7 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल आपूर्ति योजन का के शिलान्यास किया.
वर्षा जल संग्रहण संरचना चासी का भी शिलान्यास
इसके अलावा 4 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत डीकालाअंब में विभिन्न उठाऊ संवर्धन एवं सुदृढ़ीकरण सिंचाई योजनाओं, 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले वर्षा जल संग्रहण संरचना चासी, गांव कठाना के पठार खुड में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बहुउददेशीय डैम, 14 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले डॉ. वाई.एस. परमार चिकित्सा महाविद्यालय नाहन के छात्रावास और 2 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले हैचरी भवन कांसीवाला का शिलान्यास भी किया.
हॉस्टल कमरों के लिए जारी किया बजट
मेडिकल कालेज नाहन से एमबीबीएस कर चुके प्रशिक्षु चिकित्सकों को भविष्य में हास्टल की सुविधा उपलब्ध होगी. मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. नवीन गुप्ता ने बताया कि कालेज परिसर में बनने वाले इंटर्न हॉस्टल के 120 कमरों के लिए केंद्र सरकार की ओर से 14.65 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Jairam Thakur: पूर्व CM जयराम ठाकुर का 59वां जन्मदिन, जानें- कैसा रहा है उनका सियासी सफर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)