Sukhvinder Singh Sukhu News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. डॉक्टर के मुताबिक, मुख्यमंत्री के सभी टेस्ट सामान्य हैं. जल्द ही उन्हें आईसीयू (ICU) से वॉर्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. दिल्ली एम्स (AIIMS) में डॉक्टरों की विशेष टीम ने उन्हें एहतियातन ऑब्जर्वेशन में रखा हुआ है. फिलहाल मुख्यमंत्री का निजी स्टाफ और उनका परिवार दिल्ली एम्स में उनके साथ है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur)और दोनों बेटियां दिल्ली एम्स में ही हैं.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सभी कैबिनेट मंत्रियों, सहयोगियों और अधिकारियों को दिल्ली न आने के लिए कहा है. इससे पहले भी जो मंत्री मुलाकात के लिए वहां पहुंचे, उन्हें मिलने का मौका नहीं मिला था. मुख्यमंत्री ने सभी को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में रहकर प्रदेश के विकास में ध्यान देने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री के रोजाना सामान्य टेस्ट हो रहे हैं. उनकी रिपोर्ट भी सामान्य आई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली एम्स से ही प्रदेश के जरूरी कामों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से कई जरूरी फाइल में भी निपटाई हैं.
बुधवार को बिगड़ी थी सीएम की तबीयत
गौरतलब है कि 25 अक्टूबर की सुबह तीन बजे हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें पेट दर्द की शिकायत के चलते शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. उनके इलाज के लिए अस्पताल में छह सदस्यों की विशेष टीम का गठन भी किया गया था. इसके बाद 26 अक्टूबर को सेकंड ओपिनियन के लिए मुख्यमंत्री शिमला से दिल्ली एम्स शिफ्ट हो गए. इसके बाद से वे अस्पताल में ही भर्ती हैं.
साधारण परिवार से आते हैं सुक्खू
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू साधारण परिवार से संबंध रखते हैं. जिला हमीरपुर के नादौन में सुक्खू का जन्म एचआरटीसी ड्राइवर रशील सिंह के घर पर हुआ. सुखविंदर सिंह सुक्खू के घर में दूर-दूर तक राजनीति से किसी का संबंध नहीं था, लेकिन ,सुक्खू ने कॉलेज से राजनीति की शुरुआत की और एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस से होते हुए हिमाचल कांग्रेस में अपना नाम कद्दावर नेताओं की सूची में शामिल किया. 40 साल तक सक्रिय राजनीति में रहने के बाद सुक्खू आज हिमाचल प्रदेश के सीएम के पद पर काबिज हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल आपदा में घर गंवाने वालों को मिल रहा है मकान किराया? क्या है सरकार के वादों की सच्चाई