Pratibha Singh Viral Video: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर में आकर खत्म हो गई है. यात्रा के दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आई, जो चर्चा का विषय बनी रहीं. 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर एक ऐसी ही वीडियो सामने आया है. वीडियो में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भारी बर्फबारी के बीच कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं.


दरअसल भारी बर्फबारी के बीच हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की गाड़ी फंस गई थी. इस पर सीएम सुक्खू प्रतिभा सिंह को समारोह स्थल से अपने साथ बाहर लेकर आए. इसके बाद सीएम सुक्खू अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को अपनी गाड़ी में बिठा कर ही आगे ले गए. वीडियो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल ने शूट किया है. श्रीनगर से सामने आया दोनों नेताओं का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे खासा पसंद कर रहे हैं.



सीएम सुक्खू प्रतिभा सिंह को बताते हैं अपना 'बॉस'


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को अपना बॉस बताते रहे हैं. मुख्यमंत्री कई मौके पर प्रतिभा सिंह को रिपोर्ट करने की बात भी कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे पहले ऐसे सीएम होंगे, जो हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे. क्योंकि वे मुख्यमंत्री बाद में और कांग्रेस के कार्यकर्ता पहले हैं.


प्रतिभा सिंह के इस बयान पर खूब हुई थी चर्चा


वहीं हाल ही में प्रतिभा सिंह का द्रंग विधानसभा क्षेत्र में दिया गया बयान भी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बयान में प्रतिभा सिंह ने कौल सिंह ठाकुर के जीतने पर उनके ही मुख्यमंत्री बनने की बात कही थी. इस बयान के बाद दोनों नेताओं की यह वीडियो अलग-अलग तरह की चर्चाओं को खत्म करने में कारगर सिद्ध हो सकती है.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: विधायक डॉ. जनक राज ने सरकार से मांगी अस्पताल में सेवा करने की इजाजत, फ्री में करना चाहते हैं इलाज