Sukhvinder Singh Sukhu In Bharat Jodo Yatra: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आकर खत्म हुई है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की शहादत दिवस के मौके पर यात्रा का समापन समारोह किया गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी यात्रा में शामिल हुए. बर्फबारी के बीच मुख्यमंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में भाग लिया. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे बर्फबारी के बीच खड़े होकर समापन समारोह में भाग ले रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारत जोड़ो यात्रा को ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यात्रा के जरिए देश में नफरत को छोड़ प्यार बांटने के लिए शुरू की है. देशभर में यात्रा को अनूठा सहयोग मिला. 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरी यात्रा ने भारत में बदलाव लाने का काम किया है.
राहुल गांधी ने यात्रा को सफलतापूर्वक किया पूरा
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने आम आदमी के उन मुद्दों को छूने का काम किया, जो गौण होते नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एक नेता जो दो तत्कालीन प्रधानमंत्रियों के परिवार से हो, उसे इस तरह की यात्रा करने की जरूरत नहीं थी. लेकिन देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए राहुल गांधी ने इस यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा किया.
एक दिन हिमाचल में भी रही यात्रा
18 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के 124वें दिन यात्रा हिमाचल प्रदेश में दाखिल हुई थी. जम्मू कश्मीर जाने से पहले राहुल गांधी ने जिला कांगड़ा के इंदौरा में जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत सभी विधायकों और नेताओं ने यात्रा में भाग लिया था.
कांग्रेस के सामने अब लोकसभा चुनाव की चुनौती
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे यात्रियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं थी. प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के सामने अब लोकसभा चुनाव में जीत की बड़ी चुनौती है. जानकारों की निगाहें इस ओर टिकी है कि क्या कांग्रेस विधानसभा चुनाव की प्रदर्शन को लोकसभा में बरकरार रख सकेगी या नहीं.
यह भी पढ़ें- Watch: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बर्फबारी में फंसीं 'बॉस' प्रतिभा सिंह, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की मदद