हिमाचल का 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम, डोडरा क्वार में रात गुजारने वाले पहले मुख्यमंत्री बने CM सुक्खू
Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने डोडरा क्वार से 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वे डोडरा क्वार में रात के वक्त ठहरने वाले पहले मुख्यमंत्री बने हैं.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस अभियान की शुरुआत की. वह इस अभियान की शुरुआत के लिए जिला शिमला के सबसे दूरदराज इलाके डोडरा क्वार पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने लोगों की परेशानी जानी और समाधान का आश्वासन दिया.
सुखविंदर सिंह सुक्खू डोडरा क्वार में रात के वक्त ठहरने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने हैं. यहां की दुर्गम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण 'कालापानी' के रूप में जाना जाता है. राज्य के गठन के बाद से कई मुख्यमंत्री डोडरा-क्वार क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी मुख्यमंत्री ने यहां रात्रि ठहराव नहीं किया था.
स्थानीय लोगों के घर पर खाया खाना
शनिवार शाम करीब 7.45 बजे स्थानीय निवासी हरदयाल के घर पहुंचे. यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हरदयाल के परिवार ने गर्मजोशी से स्वागत किया. यहां मुख्यमंत्री को बेटू, कोदा और फाफरे की रोटी के साथ-साथ स्थानीय व्यंजन जैसे सिड्डू, ओगला, चेंऊं और स्थानीय राजमाह की दाल परोसी गई. मीठे में लिमडी नामक एक स्थानीय व्यंजन भी परोसा गया. महिलाओं ने मुख्यमंत्री के आगमन पर अपनी खुशी जाहिर की.
12 किलोमीटर लंबी पंडार सड़क का होगा निर्माण
इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनता के साथ संवाद भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि डोडरा-क्वार क्षेत्र में सड़कों के नेटवर्क को बेहतर बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. सभी कच्ची सड़कों को पक्का करने के प्रयास किये जाएंगे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए.
उन्होंने 12 किलोमीटर लंबी पंडार सड़क निर्माण के लिए एफसीए की सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार इस सड़क का प्राथमिकता पर निर्माण करेगी. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को एसडीएम कार्यालय से सिविल अस्पताल क्वार तक सड़क को भी पक्का करने के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें
कभी हिमाचल सरकार को देता था कर्ज, आज खुद आर्थिक बदहाली के 'झटके' खा रहा बिजली बोर्ड