Watch: भावुक होकर क्यों रो पड़ीं हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की मां? देखें वीडियो
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की मां ने भावुक होकर यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका सीएम बेटा प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा.
CM Sukhvinder Singh Sukhu's Mother Cries: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू साधारण पृष्ठभूमि से सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे हैं. 11 दिसंबर को उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. तब से लेकर अब तक मुख्यमंत्री व्यस्तता के चलते अपने घर नहीं जा सके हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली बार अपने घर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री बेटे के आने से पहले उनकी मां संसार देवी (Sansar Devi) मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक नजर आईं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मां संसार देवी ने भावुक होकर कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग बेहद खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनका मुख्यमंत्री बेटा प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा.
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की मां संसार देवी ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को संस्कार दिए हैं. बेटे की पढ़ाई में भी कोई कमी नहीं रखी. पढ़ाई के लिए जब डांटने की जरूरत पड़ी, तो बेटे को डांट भी लगाई. कड़े संघर्ष के बाद जनता के आशीर्वाद से वे मुख्यमंत्री बने हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मां संसार देवी ने कहा कि उन्हें अपने संस्कारों और बेटे को दी गई सीख पर पूरा विश्वास है.
एचआरटीसी में बस ड्राइवर की नौकरी करते थे सीएम सुक्खू के पिता
सीएम सुक्खू की मां संसार देवी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास की गति को तेज ही मिलेगी. उनका बेटा प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करने का काम करेगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पिता एचआरटीसी बस के ड्राइवर के तौर पर नौकरी करते थे. 140 रुपये की मासिक तनख्वाह में उनके घर-परिवार का गुजारा होता था. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक से न होने के बावजूद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें- Param Vir Chakra: परमवीर चक्र से सम्मानित जवानों के नाम पर रखे गए 21 द्वीपों के नाम, हिमाचल के चार शूरवीरों को सम्मान