Sukhvinder Singh Sukhu Exclusive: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव में वोटिंग तारीख नजदीक आ चुकी है. इसको लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. इस बीच हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में दावा किया कि कांग्रेस लोकसभा की सभी चार और विधानसभा उपचुनाव में सभी छह सीटें जीतेगी. 


उन्होंने राज्यसभा चुनाव के समय बगावत करने वाले नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा, ''नोट के दम पर सत्ता की कुर्सी हथियाने की कोशिश करने वालों को जनता सबक सिखाएगी. ये हिमाचल का भविष्य तय करने वाला चुनाव है. हम सभी दस सीटें जीतेंगे. अगले साढ़े तीन साल तक मैं सीएम रहूंगा.''


बीजेपी कार्यकर्ता दुखी- सुक्खू


सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ''बीजेपी के ईमानदार कार्यकर्ता भी दुखी हैं. कमल खरीदने वाले लोगों को बीजेपी कार्यकर्ता पसंद नहीं करेंगे. जो (बागी नेता) हाथ का ना हो सका वो कमल का कैसे होगा.''


'मेरी सरकार सुरक्षित'


सीएम ने कहा कि मेरी सरकार सुरक्षित है. हमारे पास 34 विधायक हैं, दो चुनाव भी लड़ रहे हैं. अगर खतरा होता तो विधायकों को क्यूं लड़ाते.


दरअसल, बीजेपी दावा कर रही है कि उपचुनाव में सभी 6 सीटों पर पार्टी जीतेगी और बीजेपी की सरकार बनेगी. पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री ने भी हिमाचल की रैली में कहा कि सुक्खू ज्यादा दिनों तक सीएम नहीं रहेंगे. 


बीजेपी पर आरोप


सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मेरा ध्यान हिमाचल पर दिल्ली की ज्यादा रुचि नहीं है. बीजेपी ने चुनाव आयोग जा कर महिलाओं को मिलने वाला पैसा रुकवाया, चुनाव के बाद महिलाओं को सारा बकाया पैसा मिलेगा.


बता दें कि हिमाचल में कुछ समय पहले कांग्रेस के छह विधायकों ने बगावत कर दी थी और बाद में ये सभी बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने उन्हें उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है. 


क्या अबू सलेम के साथ BJP कैंडिडेट कंगना रनौत की तस्वीर? जानें वायरल फोटो का सच