By-election in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा और छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अलग-अलग इलाकों में जाकर प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच सीएम सुक्खू ने बागी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के बिकाऊ विधायकों ने बीजेपी का कमल ही खरीद लिया. 


मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में कहा कि हमीरपुर जिला और निचले हिमाचल को कांग्रेस से पहली बार मुख्यमंत्री मिला है. सुजानपुर की जनता एक बार मुख्यमंत्री खोकर बड़ी गलती कर चुकी है. यह चुनाव मुख्यमंत्री की कुर्सी या सरकार का नहीं है, बेईमान और ईमानदार के बीच है. लोकतंत्र और वोट की ताकत को बचाने के लिए भी यह चुनाव हो रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 1 जून को जनता धन बल को हराने वाली है.


CM सुक्खू का राजेंद्र राणा पर निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि राजेंद्र राणा निजी स्वार्थ में अंधे हो चुके हैं. उन्हें जनता के कामों की नहीं, क्रशर की एनवायरमेंट क्लीयरेंस और होटल के लिए सड़क बनाने की फिक्र है. यह लोग जन सेवक नहीं, बल्कि धनसेवक हैं. इन्हें अब राजनीति से बाहर का रास्ता दिखाना जरूरी है. इस क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर भी आपदा के समय प्रभावितों के साथ खड़े नहीं हुए. केंद्रीय मंत्री होते हुए क्षेत्र का विकास नहीं करवा सके.


बीजेपी के सामान से भरा ब्रीफकेस चाहिए था- CM 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राजेंद्र राणा ने अपना ईमान बेचा, इसलिए सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है. बिकाऊ राजेंद्र राणा कमल खरीद उम्मीदवार हैं. उनसे जनता को पूछना चाहिए कि 14 महीने बाद क्यों दोबारा चुनाव की जरूरत पड़ गई. अब आकर जनता में रो रहे हैं और कह रहे कि सम्मान नहीं मिला, काम नहीं हुए. बिकाऊ विधायक को सम्मान नहीं, भाजपा के सामान से भरा ब्रीफकेस चाहिए था.


'आपदा में नहीं पूछा हाल, अब खुद को बता रहीं मंडी की बेटी', कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह का तंज