Himachal: नरेंद्र मोदी के तीसरी बार PM बनने पर क्या बोले CM सुक्खू? दिल्ली को पानी देने के लिए भी तैयार
Himachal Politics: नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने और दिल्ली को पानी देने के साथ-साथ जम्मू में आतंकी हमले समेत कई मुद्दों पर हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिक्रिया दी है.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक छोटा सा राज्य है. यहां ज्यादा संसाधन नहीं है. हम संसाधनों में मदद चाहते हैं. हिमाचल को आर्थिक सहायता मिलने चाहिए. सीएम सुक्खू ने कहा कि जब प्रधानमंत्री को समय मिलेगा मैं उनसे मिलकर वित्तीय मदद का अनुरोध करूंगा.
वहीं जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बीते दिनों हुई आतंकी घटना पर भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो अटैक हुआ है वो अच्छी बात नहीं है. घटना में नौ लोगों की मौत हुई है, उसपर मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इस प्रकार के अटैक पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
हिमाचल पानी देने के लिए तैयार- सीएम सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से जब पूछा गया कि दिल्ली में पानी की किल्लत चल रही है. उन्होंने हरियाणा और हिमाचल से पानी की मांग की है. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल पानी देने के लिए तैयार है. हमें कोई ऑब्जेक्शन नहीं है.
‘हिमाचल की जनता सबक जरूर सिखाएगी’
इससे पहले हिमाचल में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी किसी भी पार्टी को समर्थन दे सकते थे. उन निर्दलीय प्रत्याशियों ने इस्तीफा दिया. उन्हें इस्तीफा देने की क्यों जरूरत पड़ी. अब वो दोबार साढ़े तीन साल के लिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं. इस पर बीजेपी क्या फैसला लेती है ये उनका आंतरिक मामला है, लेकिन इसके पीछे एक चीज तो स्पष्ट है कि कहीं न कहीं इन निर्दलीय प्रत्याशियों ने इपनी विधायकी को बेचा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने विधायकी को बेचकर दोबारा चुनाव लड़ना चाहते हैं. ये देखने वाली बात है. हिमाचल की जनता को तय करना है. हिमाचल प्रदेश की जनता इस बार इन्हें जरूर सबक सिखाएगी.
यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा में इस दिन होगी छह नए विधायकों की एंट्री, उपचुनाव जीतने के बाद लेंगे शपथ