Himachal Pradesh: सीमेंट प्लांट विवाद पर CM सुक्खू का एलान, ट्रक ऑपरेटर्स के साथ खड़ी है सरकार
Adani Cement Plant: पिछले 45 दिन से ज्यादा समय से अडानी समूह और ट्रक ऑपरेटर यूनियन के बीच जारी विवाद को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं.
Himachal Pradesh Cement Plant News: हिमाचल प्रदेश में सीमेंट प्लांट विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 45 दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अडानी समूह (Adani Group) और ट्रक ऑपरेटर यूनियन (Truck Operator Union) के बीच बात बनती नजर नहीं आ रही है. हालांकि, हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) लगातार दोनों पक्षों के बीच बातचीत के जरिए रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है. लिहाजा, इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई दौर की बैठकों के बाद अब तक कोई रास्ता नहीं निकल पाया है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार सीमेंट प्लांट विवाद को सुलझाने के लिए गंभीर है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार मामले में ट्रक ऑपरेटर यूनियन के साथ खड़ी है. उन्होंने मामले को लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से बात की है. जल्द ही मामले का निपटारा कर लिया जाएगा. सीएम ने कहा कि सरकार इस विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रही है. जालंधर से शुक्रवार को लौटने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से सीमेंट प्लांट विवाद को लेकर कई देर तक चर्चा की.
माल-भाड़े को लेकर चल रहा है विवाद
गौरतलब है कि माल-भाड़े को लेकर अडानी समूह और ट्रक ऑपरेटर यूनियन के बीच विवाद चल रहा है. इस विवाद के हल के लिए कई दौर की बैठक हो चुकी हैं. इसके बाद भी अब तक बीच का रास्ता नहीं निकल सका है. हिमाचल प्रदेश सरकार माल-भाड़ा तय करने के लिए हिमकॉन की रिपोर्ट पर विचार कर रही है. इस रिपोर्ट में दिए गए तथ्यों के आधार पर माल-भाड़ा तय करने पर विचार किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश सरकार अदानी समूह और ट्रक ऑपरेटर यूनियन के बीच किसी समझौते पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. हालांकि, सरकार सीधे तौर पर इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहती है. दरअसल, सरकार चाहती है कि दोनों के बीच समन्वय स्थापित हो और सीमेंट प्लांट फिर से शुरू हो जाए.
ये भी पढ़ेंः BBC Documentary Row: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग, रुकवाने पहुंची पुलिस