Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने विधानसभा में कहा है कि मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के अनुसार सभी गाड़ियों पर लगी अवैध प्लेट्स हटाई जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमों के खिलाफ न्यायपालिका के साथ कुछ अधिकारी भी फ्लैशर का इस्तेमाल कर रहे हैं. गाड़ियों का के बड़े-बड़े बोर्ड लगाए जाते हैं, जो नियमों का उल्लंघन है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गाड़ियों के आगे लगे इन अवैध बोर्ड्स को हटाया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सदन में सत्ता पक्ष के सदस्य भवानी सिंह पठानिया की ओर से लाए गए पॉइंट ऑफ आर्डर पर अपनी बात रख रहे थे.
भवानी सिंह पठानिया ने सदन में पॉइंट ऑफ ऑर्डर के दौरान बताया कि शिमला के बालूगंज इलाके में एडिशनल जुडिशल मजिस्ट्रेट ने उनकी गाड़ी पर लगी फ्लैग रोड की वजह से उनका पांच हजार रुपये का चालान कर दिया. विधायक ने बताया कि खुद एडिशनल जुडिशल मैजिस्ट्रेट ने अपनी गाड़ी के आगे अपने डेजिग्नेशन का एक बड़ा बोर्ड लगाया हुआ था, जो मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है. भवानी सिंह पठानिया ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सभी पर एक समान कार्रवाई होनी चाहिए. विधायकों के अलावा सभी आला अधिकारी अपनी गाड़ियों पर फ्लैशर और फ्लैग रोड लगाकर घूमते हैं, जो नियमों का उल्लंघन है. पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने भवानी सिंह पठानिया की इस बात का पुरजोर समर्थन किया.
पार्किंग में तोड़ दी विधायक की गाड़ी
कसौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि विधानसभा परिसर के अंदर पार्किंग को लेकर उन्हें पुलिस की ओर से रोका गया है. जब उन्होंने वहां अपनी गाड़ी पार्क कर दी, तो शाम को लौटते वक्त उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी पर लगी फ्लैग रोड को तोड़ दिया गया. इस पर पॉइंट ऑफ आर्डर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रोटोकॉल अपनी जगह है. एक-दूसरे का सम्मान भी बना रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति ऐसी हो गई है कि मंत्रियों के मुकाबले जुडिशरी को ज्यादा अहमियत दी जा रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में सभी संस्थानों की अपनी-अपनी महत्ता है.
नियम-कानून सभी के लिए एक समान- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सभी नियमों के तहत आते हैं नियम-कानून विधायकों के लिए भी और आम जनता के लिए भी हैं. ऐसे में जिन अधिकारियों ने अवैध रूप से अपनी गाड़ी का के बोर्ड लगाए हैं, उन्हें हटाया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि बीते कुछ सालों से विधायकों के संस्थान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि विधायकों की रक्षा करना विधानसभा सचिवालय का काम है. ऐसे में विधानसभा सचिवालय को भी मजबूत किया जाएगा. इसके लिए एक कमेटी का गठन होगा. इस कमेटी में सत्तापक्ष और विपक्ष के वरिष्ठ विधायक सदस्य बनेंगे. यह कमेटी विधानसभा सचिवालय को मजबूत करने के लिए सुझाव देगी.