By Poll in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी होने हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने गुरुवार को जिला ऊना के तहत आने वाली कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पक्ष में प्रचार शुरू किया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला साधते हुए नजर आए.
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुटलैहड़ में कहा कि हमारे पास पैसे का बल नहीं है. हमारे पास ईमानदारी, नैतिकता और जनता के हौसले का बल है. कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय 15-15 करोड़ रुपये में बिके हैं, इसका हमारे पास सबूत हैं. समूर कलां में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिकाऊ और खाऊ नहीं चलेंगे.
बागी भुट्टो पर CM का निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनसभा ने कहा कि ऐसे दलाल राजनीति में नहीं चाहिए. इन्हें वोट की चोट कर सबक सिखाएं और इनकी जमानत भी जब्त करा दें. कुटलैहड़ के पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो उनके पास सिर्फ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के टेंडर के लिए अधीक्षण अभियंता और अधिशाषी अभियंता को फोन कराने के लिए आते थे.
उन्होंने जनता की समस्याओं को कभी नहीं उठाया. वह जनता से जुड़े कामों को उन्हें पीए के पास दे जाते थे. उन्होंने मुझसे कभी इन्हीं कहा कि लोगों के काम कर दो. मैं खुद उनके दिए कागज पढ़कर जनता के काम करता रहा. मुख्यमंत्री ने कहा ''अब लड़ाई सत्य और झूठ की है. झूठ बार-बार सत्य से टकराएगा, भुट्टो बार-बार आकर झूठ बोलेगा. जनता को उसे सबक सिखाना है.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस सभी छह सीटें जीतेगी और चारों लोकसभा की सीटों पर भी जीत हासिल करेगी.
हमने भ्रष्टाचार के दरवाजे बंद किए- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमने 14 महीने के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के दरवाजे बंद कर दिए, इसलिए बागियों को तकलीफ हुई. जिस दिन कांग्रेस सरकार का दूसरा बजट पास होना था, उससे एक दिन पहले राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई.
उसमें कांग्रेस के छह बागी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. उसके बाद कंडाघाट के एक होटल में कुछ देर रुके और फिर पंचकूला और चंडीगढ़ के होटलों में रुके. 28 फरवरी को बजट पारित होना था और यह दो हेलीकॉप्टर में सीआरपीएफ के साथ आये.
विधानसभा का एक गेट तक तोड़ दिया. विधानसभा में हाजिरी लगाई और बजट पर वोटिंग के समय गैर हाजिर रहे. भुट्टो तो मेरे पास बार-बार आकर डिनर में बने खाने का स्वाद बता रहे थे और अगले दिन बिक गए.
कुटलैहड़ में विवेक का नाम सबसे ऊपर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि विवेक शर्मा ने कुटलैहड़ में काफी काम किया है. उपचुनाव में टिकट के लिए उनका नाम सबसे ऊपर है. इस समय लड़ाई टिकट की नहीं है. यह लड़ाई असत्य और सत्य के बीच है.
कुटलैहड़ में विवेक का समर्थन करें. बागी भुट्टो को वोट के जरिये इतनी चोट करो कि वह सबक सीखे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सांसद ऊना से होगा, सतपाल रायजादा जुझारू और मेहनती हैं. लोकसभा की टिकट मिलने पर उनका समर्थन करें.