Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की सर्द फिजाओं में सियासत गरमाई हुई है. पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार अपने दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल को विफल करार दिया है.
वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दाविहीन है और जनता का ध्यान भटकने के लिए अलग ही राजनीति कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है, लेकिन वे इससे डरने वाले नहीं हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला जिला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र को 43.37 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी.
सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर बोला हमला
इस दौरान मुख्यमंत्री ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा, "जब से कांग्रेस की विधानसभा में दोबारा 40 सीटें हुई हैं, तब से बीजेपी नेता बौखलाए हुए हैं. सत्ता में बने रहने के लिए हम गलत निर्णय नहीं ले सकते. कांग्रेस सरकार कड़े फैसले ले रही है, जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं."
"देशभर में हमारी गारंटियों की बात होती है, लेकिन पिछली बीजेपी सरकार ने गरीब व्यक्ति का हक संपन्न लोगों को दे दिया और मुफ्त की रेवड़ियां बांट दी. इसकी चर्चा कहीं नहीं होती है. जब कांग्रेस की सरकार बनी, तो प्रदेश का खजाना खाली था और चुनाव से छह माह पहले 900 से ज्यादा संस्थान खोल दिए गए. पूर्व बीजेपी सरकार ने चुनाव जीतने के लिए जनता में रेवड़ियां बांटने का काम किया."
उन्होंने कहा, "उनकी सरकार ने अब तक कोई भी ऐसा फैसला नहीं लिया है, जिसे चुनावी फायदे के बारे में सोच कर लिया गया. राज्य सरकार हिमाचल के हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है. पूर्व में बीजेपी सरकार ने जो भी काम किया, वह चुनाव में फायदा लेने के लिए किया. राज्य सरकार ने पिछले दो सालों में इसी सोच को धरातल पर उतारने की कोशिश की है."
इसे भी पढ़ें: CM सुक्खू ने की बैलट पेपर पर चुनाव कराने की मांग तो प्रतिभा सिंह बोलीं, 'हमारे चाहने से नहीं होगा'