Himachal Pradesh News: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव, विधानसभा सत्र के साथ आगामी कार्यक्रम हुए स्थगित
Himachal Pradesh: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 21 दिसंबर को धर्मशाला में होने वाली अभिनंदन रैली को भी स्थगित कर दिया गया है.
Sukhvinder Singh Sukhu Covid Positive: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पॉजिटिव आने के बाद उनके आगामी सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के पहले कोरोना का टेस्ट करवाया था. इस टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
शीतकालीन सत्र भी हुआ स्थगित
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 21 दिसंबर को धर्मशाला में होने वाली अभिनंदन रैली को भी स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को भी फिलहाल टाल दिया गया है. पहले यह सत्र 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक प्रस्तावित था. हिमाचल प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने के बाद राज्यपाल को नए तारीखों के साथ प्रस्ताव भेजेगी. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की मंजूरी के बाद ही सत्र की नई तारीखें तय होंगी.
दिल्ली दौरे पर हैं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं. यहां उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. इसके बाद में सभी 40 विधायकों के साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री दिल्ली में लगातार हिमाचल के प्रवासियों से भी मुलाकात कर रहे थे. सोमवार को उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम था, लेकिन इससे पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सोमवार शाम ही वापस हिमाचल लौटना था, लेकिन फिलहाल हिमाचल सदन में ही क्वारंटीन में रहेंगे.