Sukhvinder Singh Sukhu Old Age Home: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज बुधवार (28 दिसंबर) को शिमला में आदर्श बाल गृह व वृद्ध आश्रम के साथ नारी सेवा सदन और विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने इन संस्थानों में रहने वाले वृद्धों, एकल नारियों और बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यहां रहने वाले लोगों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे यहां संवाद के जरिए इन का दु:ख-दर्द समझने के लिए आए हैं. सरकार इन लोगों को सुविधा देने के लिए हर संभव कोशिश करेगी.
राज्य सरकार की ओर से फेस्टिव अलाउंस देने की घोषणा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार इन लोगों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जिनका कोई नहीं, सरकार उनके लिए काम करने की कोशिश कर रही है. सरकार भले ही इनके अपनों की कमी को पूरा न कर सके, लेकिन सरकार इन्हें सुविधा देने की भरसक कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार इन संस्थानों में रहने वाले लोगों को राज्य सरकार की तरफ से फेस्टिव अलाउंस देगी. साथ ही आने वाले दो साल में बाल आश्रम वृद्धाश्रम और नारी निकेतन के लिए एकीकृत समाज कल्याण आश्रम तैयार किया जाएगा. इस आश्रम में बनने वाले कमरे वर्ल्ड क्लास होंगे और इसमें मुख्यमंत्री कार्यालय की तरह कमरे तैयार किए जाएंगे.
शपथ के बाद बेटियों से मिलने बालिका आश्रम पहुंचे थे CM सुक्खू
मुख्यमंत्री ने कहा कि एकीकृत समाज कल्याण संस्थान खुलने से इन संस्थानों में रहने वाले लोग घर जैसा महसूस करेंगे. उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को भवन की डिजाइनिंग करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया कि इन आश्रमों में रहने वाले लोगों को कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शपथ के बाद सबसे पहले टूटीकंडी स्थित बालिका आश्रम में बेटियों के साथ मुलाकात करने गए थे.