Dehra Bye-Election: हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ा दांव लगाया है. पार्टी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को देहरा सीट से उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया. इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद से कांग्रेस यहां खाता नहीं खोल सकी है, ऐसे में पार्टी ने सीएम की पत्नी को टिकट देकर बड़ा संकेत देने की कोशिश की है. 


दरअसल, कमलेश ठाकुर का मायका जसवां परागपुर में है. यह देहरा विधानसभा क्षेत्र के साथ लगता इलाका है. सीएम की पत्नी का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार होशियार सिंह से होगा. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सिंह ने निर्दलीय जीत दर्ज की थी. उन्होंने राज्यसभा चुनाव के करीब एक महीने बाद दो अन्य निर्दलीय विधायकों कृष्ण लाल ठाकुर और आशीष शर्मा के साथ 22 मार्च को इस्तीफा दे दिया. इसके एक दिन बाद 23 मार्च को वो बीजेपी में शामिल हो गए. 


स्पीकर ने इन नेताओं का इस्तीफा लोकसभा चुनाव रिजल्ट से एक दिन पहले 3 जून को स्वीकार किया. इसके बाद आयोग ने उप-चुनाव की घोषणा की. अब सीएम की पत्नी के चुनाव में उतरने के बाद लड़ाई दिलचस्प हो गई है.


2022 में किसे कितने वोट?


2022 के चुनाव में होशियार सिंह को 22 हजार 997 वोट मिले थे. वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस के डॉ. राजेश शर्मा रहे. उन्हें 19 हजार 120 वोट मिले. बीजेपी के उम्मीदवार रमेश चंद को 16 हजार 730 मत मिले. इससे पहले 2017 के चुनाव में होशियार सिंह को निर्दलीय के तौर पर 24 हजार 206 वोट मिले थे. बीजेपी के रविंद्र सिंह रवि 20 हजार 292 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस की  विप्लव ठाकुर को 8 हजार 289 वोट मिले.


2012 का रिजल्ट


वहीं 2012 के चुनाव में बीजेपी के रविंद्र सिंह रवि ने निर्दलीय उम्मीदवार योग राज को हराया. रवि को 24 हजार 463 वोट मिले. दूसरे स्थान पर 9 हजार 170 वोट के साथ निर्दलीय उम्मीदवार योग राज रहे. कांग्रेस के राजेंद्र सिंह राणा को 7 हजार 639 वोट मिले.


अब कांग्रेस ने देहरा सीट पर सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर को अपना प्रत्याशी बना दिया है. कमलेश ठाकुर पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. इससे पहले तक वो सीएम के लिए ही प्रचार करते नजर आईं थी. अब सीएम देहरा सीट पर लगातार कैंपेन कर सकते हैं. 


इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की कैबिनेट ने देहरा को लेकर बड़ा फैसला लिया. मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के देहरा में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की. आदर्श आचारसंहिता लागू होने की वजह से इस संबंध में अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी. 


Himachal: उपचुनाव से पहले सुक्खू सरकार का फैसला, शिक्षा विभाग में होगी बंपर भर्ती, देहरा के लिए भी ऐलान