Himachal Pradesh News: और जब ढाबे पर अचानक चाय पीने पहुंचे CM सुक्खू, ढाबे वाले ने बताया सीएम का ये सीक्रेट..!
Shimla News : हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का जुदा अंदाज देखने मिला है. सीएम ने मशहूर पप्पी दा ढाबे में चाय का आनंद लिया. उन्होंने बताया कि यहां से उनकी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं.
CM Sukhu in Tea Shop: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) शिमला के संजौली पहुंचे. यहां सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मशहूर पप्पी दा ढाबा में चाय का मजा लिया. यह वही ढाबा है, जहां कॉलेज के दौरान बतौर छात्र नेता सुखविंदर सिंह चाय पीने के लिए आया करते थे. सीएम बनने के बाद अब उन्होंने यहां पहुंचकर अपने पुराने दिनों को याद किया. खास बात यह है कि कॉलेज के वक्त सीएम ने जब छात्र संघ के चुनाव लड़े, तब वे इसी ढाबे में बैठकर चुनाव जीतने की रणनीति तैयार किया करते थे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के दोस्त भी इस दौरान उनके साथ नजर आए. इस दौरान सीएम के साथ तस्वीर लेने के लिए आम लोगों में खासा उत्साह भी नजर आया.
ढाबा मालिक ने बताया ये सीक्रेट
संजौली स्थित पप्पी दा ढाबा (Pappi Da Dhaba Sanjauli) के मालिक हरदीप सिंह ने बताया कि बतौर छात्र CM सुखविंदर सिंह जब संजौली कॉलेज (Govt.College Sanjauli) में पढ़ते थे, तब अपने दोस्तों के साथ अक्सर यहां आते थे. वे यहां काफी समय तक बैठा करते थे. दिन भर में अपने दोस्तों के साथ वे कई गिलास चाय पी जाया करते थे और इस दुकान पर उनका उधार वाला खाता भी चलता था. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी वे यहां आते रहे. सीएम बनने के बाद वे पहली बार यहां आए हैं और उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं लगा. जैसे वे पहले मिलते थे, आज भी वैसे ही मिले हैं.
आम लोगों से भी की मुलाकात
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संजौली में आम लोगों के साथ भी मुलाकात की. नगर निगम के पूर्व पार्षद सुशांत कपरेट ने कहा कि सीएम का इस तरह से आम लोगों को मिलना सभी के लिए उत्साहित करने वाला है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संजौली पहुंचकर अपने कॉलेज के वक्त के दोस्तों के साथ भी मुलाकात की. यह पल उनके लिए काफी खास बन गए. इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह संजौली कॉलेज के एनुअल फंक्शन के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर भी अपने कॉलेज के दिनों का जिक्र कर चुके हैं. सीएम ने अपने संबोधन में इस ढाबे की चाय का जिक्र किया था. सीएम ने बताया था कि वह इसी चाय की दुकान पर बैठकर चुनावी रणनीति तैयार किया करते थे. सीएम बनने के बाद व्यस्तता ज्यादा है, लेकिन वह कोशिश करते हैं कि अपना पुराना वक्त भी साथ जी सकें.
ये भी पढ़ें: