Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने शनिवार को कहा कि उनके राज्य में 97 प्रतिशत हिंदू आबादी होने के बावजूद पिछले साल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी इंसानियत की विचारधारा से बीजेपी (BJP) को हरा दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2024 के आम चुनाव में बीजेपी की जनविरोधी नीतियों पर तभी जवाब दे सकती है जब पार्टी अपनी विचारधारा को सशक्त करते हुए आगे बढेगी. वे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नवा रायपुर (Raipur) के राज्योत्सव स्थल पर कांग्रेस के 85वें अधिवेशन (Congress National Convention) के दूसरे दिन बोल रहे थे.


नड्डा भी आते हैं हिमाचल से-सूक्खू
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ''हिमाचल प्रदेश एक छोटा राज्य है, लेकिन (हमारे लिए) जीत (चुनावों में) बड़ी थी. हिमाचल प्रदेश की 97 फीसदी आबादी हिंदू है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इसी राज्य से आते हैं. इसे देखते हुए हमने हिंदू विचारधारा का प्रतिनिधित्व करने वाली बीजेपी को हराने की रणनीति बनाई. कांग्रेस की इंसानियत की विचारधारा ने उस विचारधारा को पराजित किया और पार्टी की जीत सुनिश्चित की.’’






बीजेपी से पूछ दिया ये सवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्र के निर्माण और देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया. उन्होंने कहा, ''गांधी परिवार वह राजनीतिक परिवार है जिसने देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिया है.'' मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी से एक नेता का नाम बताने के लिए कहा जिसने बलिदान दिया हो. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी का इतिहास बलिदानों से भरा पड़ा है. हमें उनके बलिदान का इतिहास लेकर आगे बढ़ना है. हम बीजेपी की जनविरोधी नीतियों और लोगों को बांटने वाली नीति का जवाब तभी दे पाएंगे जब हम अपनी विचारधारा को सशक्त करते हुए आगे बढ़ेंगे.’’


Shiv Pratap Shukla Delhi Visit: दिल्ली में राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति से मिले हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, जानें- क्या हुई चर्चा?