HP Politics: दो दिन बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) हिमाचल प्रदेश वापस लौट आए हैं. शिमला लौटते ही सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व बीजेपी (BJP) सरकार को ठग सरकार बताया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व की सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बोझ डालने का काम किया.


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों ने संस्थानों को मजबूत करने का काम किया. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी साढ़े चार साल तक संस्थानों को मजबूत करते रहे. लेकिन, आखिर के छह महीने में उनमें ऐसी दैवीय शक्तियां आ गईं, जिससे उन्होंने 900 से ज्यादा संस्थान खोल दिए.


बीजेपी सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर डाला बोझ


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया है. इसी वजह से कांग्रेस सरकार को सत्ता में आते ही लोन लिमिट को बढ़ाना पड़ा. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए ही डीजल पर वैट भी घटा दिया था. इससे प्रदेश को आर्थिक तौर पर नुकसान हो रहा था. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने आखिर के छह महीने में केवल चुनाव में जीत हासिल करने के लिए फैसले लिए.


जल्द होगा मंत्रियों के बीच विभागों का आवंटन


हिमाचल प्रदेश में रविवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. अब तक मंत्रियों को विभागों का आवंटन नहीं हुआ है. इस पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जल्द ही मंत्रियों को विभाग भी बांट दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंत्री बनाए गए हैं, तो उन्हें काम भी दिया जाएगा. इसमें कोई समस्या वाली बात नहीं है. जल्द ही विभागों को आवंटित कर दिया जाएगा.


Himachal News: मंत्रिमंडल विस्तार से कांग्रेस नेताओं में नाराजगी, CM सुक्खू के सामने मुद्दा उठाएंगी प्रतिभा सिंह