Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर सातवें और आखिरी चरण में मतदान होना है. लोकसभा चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव की घोषणा हुई है. तीन अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी जल्द ही उपचुनाव की घोषणा हो सकती है.
इस बीच हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. भारतीय जनता पार्टी आए दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करार दे रही है.
बीजेपी का दावा है कि 4 जून को नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के साथ हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बन जाएगी.
इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने हमेशा ही हिमाचल की मदद रोकने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी नेताओं की कथनी और करनी का फर्क लोगों के सामने आ चुका है. बीजेपी नेताओं का सच राज्य की जनता जान चुकी है.
बीजेपी ने मदद रुकवाने का काम किया- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रभावित परिवारों की मदद करने की बजाय बीजेपी नेता केंद्र सरकार की आर्थिक मदद रुकवाने के लिए रोड़े अटकाते रहे.
जब विधानसभा में हिमाचल प्रदेश की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए राज्य सरकार प्रस्ताव लेकर आई, तो बीजेपी विधायक तीन दिन तक बड़ी-बड़ी बातें करते रहे. जब प्रस्ताव के पक्ष में वोट करने की बारी आई तो बीजेपी विधायक प्रस्ताव के विरोध में खड़े हो गए.
'सरकार ने जारी किया 4500 करोड़ का विशेष राहत पैकेज'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने बिना केंद्र सरकार की मदद के आपदा प्रभावित 25 हजार से अधिक परिवारों को बसाया, जबकि बीजेपी नेताओं ने आपदा में भी राजनीति की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने पिछले साल बरसात के मौसम में अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा का सामना किया.
भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भू-स्खलन ने जन-जीवन और सम्पत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद 4 हजार 500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज जारी किया. आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश के बीजेपी नेताओं का राज्य विरोधी चेहरा देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें: Himachal Politics: हिमाचल की इन 6 विधानसभा सीटों पर 1 जून को उपचुनाव, साल 2022 के चुनाव में क्या थे नतीजे?