Sukhwinder Singh Sukhu News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने सीएम बनने के बाद अपने कॉलेज में पहली बार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने दिलचस्प किस्से मंच से साझा किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 40 साल पहले ही 17 साल की छोटी-सी उम्र में इस कॉलेज में आए थे और इसी कॉलेज से उन्होंने राजनीति की शुरुआत की.


मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी बिल्डिंग देखकर उनकी पुरानी याद ताजा हो गई. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को कभी अपना अतीत भूलना नहीं चाहिए, क्योंकि इतिहास खुद को दोहराने का काम करता है.


सहानुभूति लहर में जीत गए चुनाव


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जब उन्होंने फाइनल ईयर में अध्यक्ष का चुनाव लड़ना था, तो चुनाव से कुछ दिन पहले उन्हें तेज बुखार आ गया. वह 102 डिग्री के बुखार में तप रहे थे और चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो पा रहे थे. इसके बाद कुछ साथी उनके घर आए और उन्हें घर से ले गए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर छात्र नेता उस वक्त कंबल ओढ़कर पूरे कॉलेज में प्रचार किया और उन्हें सहानुभूति की वजह से ही अध्यक्ष के पद पर जीत हासिल हुई.


CR से CM तक का सफर किया साझा


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कॉलेज में CR (Class Representative) बनने से लेकर CM (Chief Minister) तक के सफर की कहानी छात्र-छात्राओं के साथ साझा की. मुख्यमंत्री ने बताया कि सेकेंड ईयर में उनकी कंपार्टमेंट आ गई और इस वजह से भी चुनाव नहीं लड़ पा रहे थे. जब उन्होंने कंपार्टमेंट का पेपर दिया, तब भी अंग्रेजी विषय में उनके सिर्फ 36 नंबर आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उस वक्त छात्रों की केवल एक ही मांग हुआ करती थी कि संजौली कॉलेज को-एजुकेशन करवाया जाए.


'राज करने नहीं, सेवा करने आए हैं'


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की सत्ता पर राज करने नहीं, बल्कि जनता तक पहुंचने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य और निराश्रितों के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट का आने वाले एक साल में बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेगा. मुख्यमंत्री ने अपने कॉलेज के लिए पांच करोड़ रुपए की राशि की भी घोषणा की. इस राशि से संजौली कॉलेज की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी और डिजिटल क्लासरूम की भी घोषणा की.


ये भी पढ़ें- Himachal Politics: हिमाचल के सीएम सुक्खू का बयान, बीजेपी को रोकने के लिए विपक्ष को एक मंच पर आने की जरूरत