Himachal Pradesh: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू 30-31 जनवरी को करेंगे विधायक प्राथमिकता बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
हिमाचल (Himachal) के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में 30 जनवरी को चंबा, शिमला और लाहौल-स्पीति जिले के विधायकों की बैठक सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी.
Himachal Pradesh MLA Priority Meeting: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) 30 और 31 जनवरी को राज्य में साल 2023-24 के सालाना बजट में अपनी प्राथमिकताओं को तय करने के लिए विधायकों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे. 30 जनवरी को चंबा, शिमला और लाहौल-स्पीति जिले के विधायकों की बैठक सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी. वहीं ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर जिले के विधायकों की बैठक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
इस बैठक में विधायक मुख्यमंत्री के सामने अपने इलाके की प्राथमिकता रखते हैं,. 31 जनवरी को कांगड़ा और किन्नौर जिले के विधायकों की बैठक सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी, जबकि सोलन, बिलासपुर और मंडी जिलों के विधायकों की बैठक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बैठक में विधायकों की प्राथमिकता मांगों पर विचार किया जाएगा, ताकि बजट 2023-24 में इन्हें शामिल किया जा सके. बैठक में विधायकों के साथ आर्थिक उपाय, वित्तीय संसाधन पैदा करने और बेहतर प्रशासन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.
क्या होती है विधायक प्राथमिकता बैठक?
हर बार बजट सत्र से पहले विधायक प्राथमिकता बैठक का आयोजन किया जाता है. बजट में विधायक प्राथमिकता बैठक में सभी क्षेत्रों के विधायक मुख्यमंत्री के सामने अपने इलाके की प्राथमिकता को रखते हैं. इसके बाद सरकार विधायकों की इन प्राथमिकता को बजट में शामिल करती है. विधायकों की प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश सरकार बजट बनाती है और इलाके के भी योजनाओं का भी ध्यान रखा जाता है. इलाके के लिए योजना बनाने के लिहाज से विधायक प्राथमिकता बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है.
किस जिला में कितने विधायक?
बिलासपुर- 4
चंबा- 5
हमीरपुर- 5
शिमला- 8
सोलन- 5
किन्नौर- 1
लाहौल स्पीति- 1
ऊना- 5
कांगड़ा- 15
मंडी- 10
कुल्लू- 4
सिरमौर- 5