Himachal New Academic Session: 18 जुलाई से शुरू होगा नया सेशन, यहां देखें कॉलेज का पूरा शेड्यूल
शिक्षा विभाग ने डिग्री और संस्कृत कॉलेजों का शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रदेश भर में 18 जुलाई से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी.
New schedule of college classes in Himachal: शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के डिग्री और संस्कृत कॉलेजों में के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है. नए शेड्यूल के मुताबिक, 5 जून से 29 जून तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और मंडी विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री व संस्कृत कॉलेजों के लिए शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दाखिला और छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है. 30 जून से 8 जुलाई तक कॉलेजों में दाखिले की शुरुआत होगी.
18 जुलाई से होगी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत
8 जुलाई को शाम 5 बजे पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी. 10 जुलाई से 12 जुलाई तक फीस जमा करने की तारीख रखी गई है. 12 जुलाई को दूसरी मेरिट की सूची भी जारी कर दी जाएगी. इन विद्यार्थियों के लिए 13 जुलाई और 14 जुलाई का दिन फीस जमा कराने के लिए तय किया गया है. 18 जुलाई से कॉलेजों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा. 1 अप्रैल से 23 मई 2024 तक वार्षिक परीक्षा ली जाएगी. संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा सुनील वर्मा की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है.
116 दिनों तक चलेगा पहला शैक्षणिक सत्र
शैक्षणिक सत्र 2023-24 के शेड्यूल के तहत कॉलेजों में 30 जून से 8 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे. 15 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विशेष सत्र आयोजित होंगे. 18 जुलाई से 10 नवंबर तक 116 दिनों का पहला शैक्षणिक सत्र चलेगा. 11 नवंबर से 15 नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां रहेंगी. इसके बाद 16 नवंबर से 31 दिसंबर तक 40 दिन का दूसरा शैक्षणिक सत्र होगा. 1 जनवरी से 4 फरवरी 2024 तक 35 दिनों की सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी.
217 दिन का शैक्षणिक सत्र
6 फरवरी से 31 मार्च 2024 तक 55 दिनों का तीसरा शैक्षणिक सत्र होगा. इसके बाद 1 अप्रैल से 23 मई तक वार्षिक परीक्षाएं होंगी. विभाग की ओर से परीक्षाओं के लिए 53 दिन तय किए गए हैं. साल 2023-24 के दौरान कुल 217 दिन शैक्षणिक सत्र 65 दिन सर्दियों, गर्मियों और दिवाली की छुट्टियां रखी गई हैं. बीते साल के मुकाबले इस बार शैक्षणिक सत्र 15 दिन की देरी से शुरू हो रहा है. इस बार शिक्षा विभाग में शिमला विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले 140 कॉलेजों नए सिरे से जारी किया है. छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.