Himachal Pradesh: भारत जोड़ो यात्रा के लिए हिमाचल से राजस्थान जाएंगे कांग्रेस विधायक, CM और डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार एन.चौहान ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलने की कोशिश करेंगे.
Bharat Jodo Yatra News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई है और मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ली है. इसके साथ ही बहुत जल्द मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा हो जाएगा. इसी बीच हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार एन चौहान ने कहा कि राजस्थान में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में हिमाचल कांग्रेस के सभी विधायक शामिल होंगे.
सीएम सुक्खू के प्रधान सलाहकार एन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस के सभी विधायक और पार्टी अध्यक्ष 15-16 दिसंबर को राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. इस यात्रा के बाद CM सुक्खू दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही एन चौहान ने कहा कि अगर उन्हें समय मिलता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की कोशिश करेंगे.
राजस्थान में चल रही है भारत जोड़ो यात्रा
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा इस राजस्थान में है. यह यात्रा बुधवार सुबह सवाई माधोपुर के भाड़ौती से शुरू हुई. इस यात्रा में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन शामिल हुए. पूर्व गवर्नर राजन इस दौरान राहुल गांधी के साथ चले और दोनों चलते चलते चर्चा भी करते दिखे. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सुबह के चरण में बादशाहपुरा तक पहुंची और शाम को यह बागड़ी गांव चौक पहुंचेगी जबकि रात्रि विश्राम बिलोना कलां दौसा में होगा.
कांग्रेस ने कहा- हम होंगे कामयाब
वहीं रघुराम राजन के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर कांग्रेस पार्टी ने दोनों की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया. कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- "भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम मिलाते रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन... नफरत के खिलाफ देश जोड़ने के लिए खड़े होने वालों की बढ़ती संख्या बताती है कि हम होंगे कामयाब."
Himachal Pradesh: शीतकालीन सत्र से पहले चंद्र कुमार प्रोटेम स्पीकर नियुक्त, जानें क्या होता है काम?