By Election in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव (Bye-Election In Himachal Pradesh) होने जा रहे हैं. इन तीन सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को नतीजे आएंगे. यह उपचुनाव देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है. हिमाचल कांग्रेस ने तीनों विधानसभा क्षेत्र में सह पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर और कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा को सह पर्यवेक्षक बनाया है.


जिला कांगड़ा के तहत आने वाले देहरा विधानसभा क्षेत्र में राज्य योजना बोर्ड की उपाध्यक्ष और फतेहपुर से विधायक भवानी सिंह पठानिया, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली और ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी और कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है.


पहले ही हो चुकी है प्रभारियों की नियुक्ति


गौर हो कि हिमाचल कांग्रेस तीनों विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति पहले ही कर चुकी है. देहरा विधानसभा क्षेत्र में कृषि मंत्री चंद्र कुमार, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी को प्रभारी नियुक्त किया गया है. 


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने तीनों विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने निर्दलीय विधायक के तौर पर इस्तीफा देने वाले पूर्व विधायकों को ही अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि हिमाचल कांग्रेस की ओर से अब भी टिकट घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. हिमाचल कांग्रेस की रणनीति तीनों सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने की है. इसके लिए पार्टी नेताओं ने बीजेपी की धेरेबंदी भी शुरू कर दी है. 


हिमाचल में पंजाबी NRI से मारपीट, 100 लोगों ने किया हमला, पीड़ित ने सूक्खू सरकार से लगाई मदद की गुहार