Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली जा रहे हैं. अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन से मुख्यमंत्री पहले गग्गल एयरपोर्ट और फिर गग्गल एयरपोर्ट से दिल्ली के रवाना होंगे. मुख्यमंत्री बुधवार रात हिमाचल सदन में रुकेंगे. गुरुवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिस्सा लेंगे. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिमाचल प्रदेश के दो लोकसभा क्षेत्र के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होनी है.


उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार 
हिमाचल कांग्रेस ने मंडी और शिमला संसदीय क्षेत्र से अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है. वहीं, कांगड़ा और हमीरपुर में अब तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हो सकी है. इसके अलावा कुटलैहड़, धर्मशाला, सुजानपुर, गगरेट, बड़सर और लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा का भी इंतजार किया जा रहा है. 


केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी. वीरवार देर शाम तक इन नाम के घोषणा की संभावना है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी दिल्ली जाएंगी.


शिमला संसदीय क्षेत्र में जनसभा करेंगे CM सुक्खू 
दिल्ली से वापस हिमाचल लौटने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की शिमला संसदीय क्षेत्र में विनोद सुल्तानपुरी के लिए दो चुनावी जनसभाएं भी प्रस्तावित हैं. मुख्यमंत्री डोडरा क्वार और राजगढ़ में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए अब एक महीने का ही वक्त रह गया है. ऐसे में कांग्रेस को अपना चुनावी प्रचार में भी तेजी लानी है. भारतीय जनता पार्टी करीब तीन हफ्ते पहले ही चुनावी प्रचार शुरू कर चुकी है. ऐसे में भाजपा ने चुनाव प्रचार के साथ कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक बढ़त भी बना ली है. इस बढ़त से पार पाना भी कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती है.