Himachal Pradesh: 'रोजाना 25 किलोमीटर पैदल चलना आसान काम नहीं', प्रतिभा सिंह ने राहुल गांधी की जमकर की तारीफ
Himachal Pradesh News: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि कांग्रेस वह राजनीतिक दल है, जिसने भारत देश की तस्वीर बदलने का काम किया.
Congress Foundation Day: कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी देश को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. इस यात्रा में आम आदमी की आवाज उठाने का काम किया जा रहा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि रोजाना 25 किलोमीटर पैदल चलना आसान काम नहीं है, लेकिन राहुल गांधी ने देश के लिए अपने कंधों पर यह जिम्मा लिया है. प्रतिभा सिंह ने राहुल गांधी की भारत यात्रा की जमकर तारीफ की.
संसद में विपक्ष की आवाज दबा रही सरकार
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि संसद में सरकार के पक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है. शीतकालीन सत्र में विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया गया. बेवजह के मुद्दों पर चर्चा करती रही. प्रतिभा सिंह ने कहा कि विपक्ष भारत की सीमा में चीनी सेना की के अतिक्रमण के बारे में चर्चा करना चाह रहा था, लेकिन सरकार ने इसका मौका नहीं दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने विरोध स्वरूप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष बैठ कर प्रदर्शन किया. प्रतिभा सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है.
प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के योगदान को किया याद
कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के मौके पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस पार्टी के योगदान को भी याद किया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस वह राजनीतिक दल है, जिसने भारत देश की तस्वीर बदलने का काम किया. हिमचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस का आजादी से पहले और आजादी के बाद के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
Himachal Pradesh: 'CR से मुख्यमंत्री तक का सफर सिर्फ कांग्रेस में संभव' कांग्रेस के स्थापना दिवस पर CM सुक्खू